खबरदार: लोगों को डरा धमकाकर उनकी जमीनों को कब्जाने वाले भूमाफियां गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे..एक ही परिवार के दंपति,दो बेटे और बहू सहित 05 लोग गिरफ्तार…

भोले-भाले लोगों को डरा धमकाकर झूठे मुकदमें में फसाने का डर दिखाकर किया जाता था उनकी जमीनों पर कब्जा…..भूमाफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा: SSP दून..

अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी, मारपीट व अन्य आपराधिक घटनाओं के लगभग डेढ़ दर्जन मुक़दमें दर्ज..

देहरादून: भोले-भाले लोगों को डरा धमकाकर उन्हें SC/ST जैसे झूठे मुक़दमें में फ़साने का भय दिखाकर उनकी जमीनों को कब्जाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर दून पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला है..जेल भेजे गए आरोपियों में एक ही परिवार के दम्पति (पति-पत्नी) उनके दो पुत्र और बहू सहित 05 लोग शामिल है.सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी,मारपीट,और जमीन कब्जाने जैसे डेढ़ दर्जन आपराधिक मुक़दमें दर्ज हैं..लंबे समय से इस भूमाफिया गिरोह के खिलाफ चल रहे मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आखिकार जेल भेजा गया.

यह भी पढ़ें 👉  आस्था:गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से दोनों धामों में की गई पहली पूजा...

 पुलिस के अनुसार 23 अगस्त 2025 को वादिनी (शिकायतकर्ता)अल्का सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी 45/1 खुडबुडा,जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा शांतिनगर रानीपोखरी में वर्ष 2016 में भूमि क्रय की गई थी,जिस पर वह काबिज चल रहे है.लेकिन उनके प्लॉट के बगल में रहने वाली तारा देवी व उसके परिजनों द्वारा उनके प्लॉट को अपना बताकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.इतना ही नहीं उन्हें उनके प्लाट पर काम करने से रोकते हुए जान से मारने और sc/st के झूठे मुकदमें में फ़साने की धमकी दी जा रही है.वादनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर धारा 191(2)/351(2)/329(3)/111 BNS बनाम तारादेवी व अन्य पर मुकदमा पंजीकृत किया गया..इस केस में विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के कई लोगों से आपराधिक कृत्य किये गए हैं.इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लगातार इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहने के चलते उनके विरुद्ध कई मुकदमें पंजीकृत हैं.जो वर्तमान में न्यायालय मेें विचाराधीन हैं.ऐसे में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर रविवार 24 अगस्त 2025 को दर्ज मुक़दमें में नामजद पांचों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के धारचूला गरबा धार में लैंड स्लाइड का ज़लज़ला, आदि कैलाश यात्रा प्रभावित,प्रवासियों की भी बड़ी मुश्किलें,भयावह वीडियो आया सामने..

 गिरफ्तार अभियुक्त..

1- कमलस्वरूप पुत्र स्वं गंगाराम निवासी शान्तिनगर, रानीपोखरी.

2- तारादेवी पत्नी कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त 

3- अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त 

यह भी पढ़ें 👉  सत्यापन का डंडा: शहरी और देहात क्षेत्र में बड़े स्तर पर फिर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान…बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों सहित घरेलू काम करने वालों का किया  सत्यापन..508 मकान मालिकों पर 50 लाख 80 हज़ार का जुर्माना..

4- विकास उर्फ विक्की पुत्र कमल स्वरूप निवासी उपरोक्त

5- सोनी देवी पत्नी विकास निवासी उपरोक्त 

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण

1- मु0अ0स0- 07/2005 धारा 352/323/504/506 भादवि

2- मु0अ0स0- 07/2009 धारा 60/72 आब0 अधि0

3- मु0अ0स0- 33/2011 धारा 110(जी) सीआरपीसी

4- मु0अ0स0- 34/2011 धारा 110 (जी) सीआरपीसी

5- मु0अ0स0- 83/2018 धारा 452/323/504/506/427 भादवि 

6- मु0अ0स0- 31/2022 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि 

7- मु0अ0सं0- 14/2023 धारा 323/504/506/341 भादवि 

8- मु0अ0सं0- 25/2023 धारा 147/323/504/506 भादवि 

9- मु0अ0स0- 10/2025 धारा 115(2),351(2),329(3),352 BNS

10- मु0अ0सं0- 14/2025 धारा 115(2)/350(2)/329(3) BNS

11- मु0अ0स0- 16/2025 धारा 115(2)/351(2) BNS

12- मु0अ0स0- 45/2025 धारा 115(2)/351(2)/191(2)/304(2)/352/74/76 BNS

13- मु0अ0सं0- 68/25 धारा 191(2)/351(2)/329(3)/111 BNS

14-NCR न0 3/2019 धारा 504/427 भादवि

15-NCR न0 5/2021 धारा 504 भादवि

16-NCR न0 3/2022 धारा 504/427 भादवि

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें