डायल 112 की सूचना पर दून पुलिस की तत्परता आयी काम.. पंखे पर लटकी लडक़ी की समय रहते बचाई जान..

 देहरादून: आपातकाल समय में 24 घंटे तत्पर रहने वाले हेल्पलाइन डायल 112 की सूचना पर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर पंखे पर लड़की एक लड़की की जान बचा ली जहां मामला देहरादून जनपद से जुड़ा है जहां डालनवाला पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचकर पंखे से लटकी लड़की को रस्सी काट कर जिंदगी बचाई…

डालनवाला पुलिस के अनुसार 07 अगस्त 2023 को हेल्पलाइन डायल 112 नंबर के जरिए कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक लड़की ने अपने को सालावाला में अपने कमरे में बंद करके रखा है. सूचना यह भी मिली की लड़की कमरे के पंखे लटकी दिख रही है. इस सूचना पर तत्काल समय रहते चौकी प्रभारी हाथीबड़कला चीता 41 त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर तत्काल भेजा गया.. घटनास्थल पर देखा गया कि लड़की ने अपने को दरवाजा कुंडी लगाकर बंद किया हुआ हैं.  हालांकि खिड़की से देखने पर लडकी पंखे पर लटकी हुई दिख रही थी..इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को पंखे से रस्सी काटकर नीचे उतारा गया. गनीमत यह रही कि उस समय तक लडकी की सांसे चल रही थी. ऐसे में तत्काल ही पुलिस टीम ने लड़की को उठा कर अपने प्राइवेट वाहन से राजपुर रोड दिलाराम चौक तक लाया. यह पहले से सूचना दी गई 108 एंबुलेंस की मदद से घायल लड़की को एंबुलेंस में शिफ्ट कर परिजनों के साथ दून मेडिकल कॉलेज लाया गया.. दून अस्पताल के आपातकाल डेक्स में डॉक्टरों ने तत्काल उपचार करते हुए लड़की को खतरे से बाहर बताया.. 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड STF को मिली बड़ी कामयाबी,पेंशन भुगतान के नाम पर देशभर में लाखों की ठगी करने वाला फ़र्ज़ी ट्रेज़री ऑफिसर पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार..हल्द्वानी के रिटायर्ड डॉक्टर से भी साढ़े दस लाख की ठगी..

पुलिस ने घायल लड़की के माँ से पूछा तो उन्होंने बताया कि घर की छोटी- छोटी बातों को लेकर लड़की को डांट दिया था.. उसी के कारण नाराज होकर उसने कमरे में जाकर ये सब किया. वर्तमान में लड़की का उपचार दून मेडिकल में चल रहा है डाक्टरों ने खतरे से बाहर बताया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से एक लड़की की जान बच गई जिसके लिए लड़की के परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा एवं धन्यवाद दिया है..

यह भी पढ़ें 👉  ध्वस्तीकरण: उत्तराखंड NGT के निर्देश पर कालागढ़ स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे ध्वस्त..पौड़ी प्रशासन का चला बुलडोजर..जमीन खाली कर वन विभाग लेगा अपना कब्जा..

 नाम पता घायल लड़की 

कुमारी……पुत्री स्व0…..निवासी सालावाला हाथी बड़काला थाना डालनवाला देहरादून उम्र 21वर्ष

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें