8 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले,धारा चौकी प्रभारी सीधे चकराता पहुँचे.

होली के त्योहार संपन्न होते ही देहरादून एसएसपी/DIG दलीप सिंह कुँवर द्वारा जिले के 8 सब-इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए गए हैं..जहां एक तरफ शहर के बीचोबीच धारा चौकी प्रभारी विवेक राठी को जनपद के पहाड़ी छोर चकराता थाना भेजा दिया गया.वही रायपुर थाने से सब-इंस्पेक्टर आशीष रावत को धारा चौकी का नया प्रभारी बनाया गया. वही विकासनगर कोतवाली में तैनात दरोगा मिथुन कुमार को प्रेम नगर के अंतर्गत आने वाले चौकी प्रभारी विधौली बनाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ो की रानी मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे अक्षय कुमार. फ़िल्म शूटिंग के लिए मसूरी में है अक्षय,वीडियो वाइरल ..*देखिए वीडियो*

ट्रांसफर सूची

1-उप निरीक्षक-प्रमोद शाह, देहरादून कोतवाली से कार्यमुक्त कर मसूरी कोतवाली नियुक्त किया गया.

2-उप निरीक्षक प्रदीप रावत,एसआईएस शाखा से कार्यमुक्त कर वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली देहरादून.

यह भी पढ़ें 👉  ताज़ा-अपडेट: सहस्त्रधारा हेलिपैड के समीप कार में बरामद महिला-पुरूष के मौत की वजह मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट..अत्यधिक शराब सेवन के कारण कार में बेसुद सोएं,फिर चालू AC की गैस हाइपोक्सिया ज़हर बनकर बनी मौत का कारण..

3-उप निरीक्षक विवेक राठी धारा चौकी प्रभारी से कार्यमुक्त कर थाना चकराता तैनाती.

4-वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष रावत थाना रायपुर से कार्यमुक्त कर धारा चौकी प्रभारी नियुक्त.

5-उप निरीक्षक नवीन जोशी थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर.

यह भी पढ़ें 👉  नहीं थम रहा चारधाम यात्रा के नाम पर हेली सेवा टिकटों की धोखाधड़ी,STF ने 15 और Fake वेबसाइटों को कराया ब्लॉक.

6-वरिष्ठ उप निरीक्षक संदीप देवरानी थाना कैंट से कार्यमुक्त कर थाना रायवाला.

7-उप निरीक्षक मिथुन कुमार विकासनगर कोतवाली से कार्यमुक्त कर प्रेम नगर – विधौली चौकी  प्रभारी.

8-उप निरीक्षक चंद्र शेखर, बिधौली चौकी प्रभारी से कार्यमुक्त कर विकास नगर कोतवाली.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें