सख़्ती:उपद्रवी छात्रों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू..प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित हॉस्टल/पीजी में पुलिस ने की ताबड़तोड़ चेकिंग..उपद्रवी छात्रों को SSP दून की कड़ी चेतावनी,गुंडागर्दी नहीं होगी बर्दाश्त..बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार..

अलग अलग राज्यों के छात्र गुट बनाकर वर्चस्व की लड़ाई करने वाले शिकायतों पर दून पुलिस की सख्ती शुरू.….. छात्रों का सत्यापन न कराये वाले 06 हॉस्टल संचालकों पर 60,000/- रूपये का जुर्माना..

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र के बिधौली सहित आसपास स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाले कुछ उपद्रवी छात्रों की गुंडागर्दी आये दिन लगातार बढ़ती जा रही है.बताया जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों के नाम से गुट बनकर उपद्रवी छात्र एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर वर्चस्व की लड़ाई करने से बाज़ नहीं आ रहें हैं. बीते दिनों भी प्रेमनगर स्थित एक बॉयज हॉस्टल के बाहर एक गुट के छात्रों द्वारा दूसरे गुट के छात्रों को डराने के मकसद से फायरिंग की घटना सामने आई थी. पुलिस ने इस घटना के बाद अब तक दोनों गुटों से 08 छात्रों को गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई की. लेकिन दूसरी तरह लगातार कॉलेजों में अलग-अलग छात्र गुटों की गुंडागर्दी की शिकायतों पर लगाम लगाने के मकसद से एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्थानीय पुलिस को सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर उपद्रवी छात्रों को चेतावनी देते हुए बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की नसीहत भी दी है. इसी क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम में बनाकर बुद्धवार प्रेमनगर/ बिधौली स्थित 12 हॉस्टल/पीजी में आकस्मिक चेकिंग कर लगभग 200 से अधिक उपद्रवी छात्रों को लड़ाई झगड़ा व गुंडागर्दी से बाज आने की कड़ी चेतावनी दी हैं. इतना ही नहीं इस कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा 06 ऐसे हॉस्टल/पीजी संचालकों का ₹60000 का चालान किया गया जिन्होंने छात्रों का सत्यापन नहीं कराया था..एसएसपी देहरादून ने जनपद के सभी थाना प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिए की उनके इलाके में संचालित कॉलेजों पढ़ने वाले उपद्रवी छात्रों पर कड़ी नजर रखी जाए.और किसी भी तरह की शिकायत आने पर समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जाए..

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था तैयारियों का निरक्षण,यात्रा सुरक्षित बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं से सौम्य एवं मृदु व्यवहार करना प्राथमिकता:IG गढ़वाल..

बाईट: अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून.

थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि एसएसपी देहरादून निर्देशानुसार प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित हॉस्टलों/ पीजी, जिनकी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत आ रही थी.उनपर आकस्मिक चेकिंग के लिए थाना प्रेमनगर पर 04 अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.इसके बाद पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत उक्त हॉस्टलों/पीजी में आकास्मिक चेकिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान विभिन्न हॉस्टलों/पीजी में रह रहे लगभग 200 छात्रो व हॉस्टल संचालकों के पुलिस द्वारा ड्रग्स का सेवन/ब्रिकी करने की सूचना मिलने पर अथवा किसी भी छात्र के उपद्रव, गुटबाजी व अन्य अपराधिक गतिविधयों में लिप्त रहने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी.इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर संबंधित छात्र के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु शिक्षण संस्थान को भी रिपोर्ट प्रेषित करने के संबंध में चेताया गया. इस दौरान सभी संचालको को हॉस्टलों/पीजी में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने, छात्रो का पीजी से आने जाने का विवरण रजिस्टर में अकिंत करने के निर्देश दिये गये..वही आकास्मिक चैकिंग के दौरान 06 होस्टल/पीजी संचालको द्वारा अपने वहाॅ रह रहे छात्रों का सत्यापन नही कराये जाने पर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर 60,000/- रूपये का जुर्माना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़ा एक और राष्ट्रीय स्कैम..दुबई/सऊदी अरब और पाकिस्तान में रह रहे लोगों की तनख्वाह को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट कराने के नाम पर इंडियन बैंक खातों से लाखों की धोखाधड़ी..गिरोह का साइबर क्रिमिनल राजस्थान से गिरफ्तार..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें