मुजफ्फरनगर का खानदानी चोर पत्नी सहित गिरफ्तार,लाखों के सोने-हीरे के आभूषण बरामद.चोरी के धंधे से ही ज़िंदगी,मकान और परिवार में शादियां..

देहरादून पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक ऐसे ख़ानदानी नामी चोर को गिरफ्तार किया है,जिसके कब्जे से देहरादून कैंट क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा कर पुलिस ने ढेर सारे कीमती आभूषण बरामद किये गए हैं.दर्जन भर से अधिक मुकदमों के आरोपी प्रदीप कोहली को उसकी सहयोगी पत्नी पूनम कोहली के साथ कैंट पुलिस ने काफ़ी मशक्कत कर मुजफ्फरनगर से दबोचने में सफलता हासिल की.पुलिस के शिकंजे में आए दंपत्ति के कब्जे से  लगभग 13 लाख 50 हजार के Gold-Diamond के कीमती आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस ख़ुलासे अनुसार अभियुक्त प्रदीप कोहली ने ही कैंट क्षेत्र के आकाशदीप कॉलोनी में नीरज जैन के बन्द घर में बीते मार्च के पहले सप्ताह में सेंधमारी कर 16 लाख 25 हज़ार के जेवरात सहित एक लाख नकदी में हाथ साफ किया था.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि दौरा कल। 7अक्टूबर ऋषिकेश में है तय कार्यक्रम। केदारनाथ यात्रा को लेकर अटकलें तेज..

चोरी के माल से जीवन यापन,मकान और शादियां

देहरादून पुलिस ख़ुलासे के अनुसार मुल्जिम प्रदीप पर मुजफ्फरनगर,शामली और सहारनपुर सहित देहरादून में 13 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं.अभियुक्त  बेहद शातिर किस्म का चोर हैं. इसके द्वारा अकेले ही आज तक  अनगिनत चोरियां को अंजाम दिया गया है.मुल्जिम अकेले ही पहले स्कूटी से रेकी कर मोटी आसामी वाले बंद घरों को टारगेट करता हैं, और फ़िर बड़े शातिराना तरीके से वहाँ धावा बोल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता हैं. अभियुक्त वर्षो से पेशेवर तरीके से न सिर्फ़ चोरी के माल से अपने परिवार का पालन-पोषण और मकान बनाता आया हैं,बल्कि चोरी के धंधे से ही उसने परिवार में कई शादियां भी कराई  है.आगामी 13 अप्रैल को भी उसके परिवार में बेटी की शादी हैं.इसी शादी के ख़र्चे को निपटाने के लिए उसने देहरादून के केंट आकाशदीप कॉलोनी में नीरज जैन के बन्द घर में 16 लाख अधिक कीमती जेवरातों व नकदी में हाथ साफ कर वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें 👉  कबूतरबाजी में STF का शिकंजा: विदेश में नौकरी का झांसा देकर 10 लाख हड़प फर्जी वीजा-टिकट थमाया,उत्तराखंड से लेकर मध्यप्रदेश तक कबूतरबाजी का जाल,आरोपी पंजाब से गिरफ्तार..

प्रदीप के भाई धर्मवीर का 2009 में हुआ था देहरादून में एनकाउंटर

देहरादून देहरादून एसएसपी/डीआईजी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार मुजफ्फरनगर का खानदानी अपराधी प्रदीप का बड़ा भाई धर्मवीर कोहली भी गंभीर किस्म का क्रिमिनल था.जिसका जून 2009 में देहरादून के वसंत विहार में एनकाउंटर हुआ था..डीआईजी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार अभियुक्त प्रदीप बेहद शातिर क़िस्म का चोर है,यह अपने रैकी से ही सटीक जानकारी निकाल किस घर में कितना ज्यादा माल है इसका पता जादुई तर्ज़ पर कर लेता हैं. फिर उसके बाद उसी बन्द घर में धावा बोल घटना को अंजाम देता. चोरी करने के बाद कीमती जेवरात को बाजार में ठिकाने लगाने में प्रदीप की मदद उसकी पत्नी पूनम करती है.

यह भी पढ़ें 👉  मानव संरक्षण एवं अधिकारों के प्रति विशिष्ट कार्य करने वाले  थानाध्यक्ष रायपुर के कुंदन लाल को विशिष्ट नागरिक सेवा सम्मान.. 
बाइट:दलीप सिंह कुँवर,SSP/DIG, देहरादून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें