Uttarakhand election 2022
आज शाम से बंद होंगी भारत नेपाल सीमा पर आवाजाही, सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध..

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा 11 से 14 फरवरी तक जिले की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। चम्पावत जिले की बनबसा और टनकपुर से लगी भारत-नेपाल सीमा शुक्रवार शाम से सील हो जाएगी।आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आर-पार जाने वालों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा एसएसबी नेपाल सीमा पर लगातार गश्त कर रही है।पुलिस भी नेपाल सीमा पर नजर बनाए हुए है। मतदान संपन्न होने के बाद दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही के लिए सीमा खोली जाएगी। जिला अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को संपन्न होने वाले विधान सभा निर्वाचन की सफलता एवं कानून और शांति व्यवस्था को देखते हुए सीमा से आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। 11 फरवरी को सायं 6 बजे भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा ।मतदान से पूर्व और मतदान की समाप्ति तक चम्पावत से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा से आवाजाही को बंद रखा जयेगा.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून, केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह की जनसभा लाइव ...https://bit.ly/3jPqNPw

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें