पूर्व सिडकुल जनरल मैनेजर को रिश्वत मामलें में विजिलेंस कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सश्रम सजा.जानिए क्यों हुआ था रिश्वत का खेल.

सिडकुल उत्तरांचल के पूर्व जनरल मैनेजर को एक रिश्वत मामले में दोषी करार देते हुए देहरादून विजिलेंस कोर्ट में 4 साल की सश्रम सजा सुनाई है. इतना ही नहीं दोषी ठहराए गए अभियुक्त योगेंद्र नाथ अरोड़ा पर अदालत ने 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.विजिलेंस अभियोजन अधिकारी अनुज साहनी के अनुसार विजिलेंस विशेष न्यायाधीश द्वारा आरोपी योगेन्द्र नाथ अरोड़ा को तमाम साक्ष्य व सबूतों के आधार पर दोषी पाते हुये धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत चार साल की सश्रम कारावास एंव  10 हजार रुपये जुर्माने से दण्डित किया गया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  सराहनीय: गुजरात और बिहार पुलिस ने कहा-शुक्रिया देहरादून पुलिस..गुजरात के मेहसाणा में डकैती की वारदात से पहले ही गिरफ्तार शशांक गैंग के कुख्यात विकास कुमार की गिरफ्तारी बड़ी सफलता..गिरफ्तार अभियुक्त विकास थाना सोनापुर (बिहार) से हत्या व बैंक डकैती में वांटेड..

सिडकुल एरिया में कोने का प्लॉट देने के एवज़ में रिश्वत का खेल.

विजिलेंस के अनुसार मामला 25 जून 2004 का है.दिल्ली निवासी विनीत सूरी के शिकायती पत्र के अनुसार तत्कालीन सिडकुल उत्तरांचल जनरल मैनेजर योगेंद्र नाथ अरोड़ा द्वारा पंतनगर स्थित उत्तरांचल इंडस्ट्री एरिया में कोने का प्लाट देने के एवज में शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी.इसी क्रम में 30 जून 2004 को आरोपी मैनेजर योगेंद्र अरोड़ा ने शिकायतकर्ता को 30 हज़ार रुपये लेकर देहरादून राजपुर रोड स्थित सिडकुल कार्यालय चंद्रलोक में बुलाया था. इस मामलें पर जाँचों उपरान्त आरोप सही पाये जाने पर विजिलेंस सैक्टर देहरादून द्वारा नियमानुसार 30 जून 2004 को तत्कालीन सिडकुल जनरल मैनेजर योगेन्द्र नाथ अरोड़ा पुत्र ईश्वर दास अरोड़ा निवासी 83/126 चुही खुर्द कानपुर उत्तर प्रदेश को शिकायतकर्ता विनीत सूरी से 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.अभियुक्त के खिलाफ धारा 07/13 (1डी0 सपठित धारा 13 (2) भ्र0नि0अधि0 1988 ) के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया.इस केस में तत्कालीन विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर  न्यायालय में आरोप पत्र दाख़िल किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दिशा में दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही….अवैध नशा तस्करी में लिप्त 90 अभियुक्तों की एक साथ खोली गयी हिस्ट्रीशीट…नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी  रहेगी:SSP देहरादून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें