पहाड़ों पर बर्फवारी, मैदानों में सर्दी का सितम भारी. यहाँ आज जमकर हुआ हिमपात. * देखिए वीडियो*

उत्तरकाशी/ हर्षिल

एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली ऊंचाई वाले स्थानो में जमकर बर्फवारी तो निचले इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है ।
जहां बर्फवारी से पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है बर्फबारी से समुचा उत्तरकाशी जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है ।
लगातार हिमपात के चलते मशहूर पर्यटक स्थल हर्षिल ,धराली के निकट गंगोत्री हाइवे से लगा पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है बर्फ़ीले नजारे और स्नो एडवेचर के शौकीन पर्यटको का तांता अभी से लगने लगा है जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के खिल गए है

यह भी पढ़ें 👉  रविदास जयंती शोभायात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास..गिरफ्तार नामज़द सहित कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज…

साथ ही स्थानीय लोगों के लिए, ठंड की दस्तक से परेशानी बढ़ गई है अब लोगो को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  कनॉट प्लेस ध्वस्तीकरण के पहले कब्जेदारों को हटाने की कार्यवाही विफ़ल, बेघर होने वालों ने सरकार से लगाई गुहार..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें