बुजुर्ग महिला का हत्यारा गिरफ्तार,वाईफ़ाई और CCTV की कड़ी से हत्यारे तक पहुँची पुलिस..

महज 4 से 5 हजार रुपये लूट बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी को दून पुलिस ने आखिरकार घटना के 1 सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया है.धारदार हथियार वारदात को अंजाम देने वाले वाला हत्यारा महेंद्र सिंह मेहता पुत्र आनंद सिंह मेहता मूल रूप से जिला अल्मोड़ा के ग्राम पिटूनी का रहने वाला है.हालांकि वर्तमान समय में अभियुक्त THDC देहरा खास में रहता है..अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू,1670 रुपए नगद, काले रंग का पर्स,कैंटीन कार्ड और गाड़ी के कागज बरामद किए..

बता दें की बीते 4 मार्च 2023 को थाना पटेल नगर क्षेत्र के भंडारी बाग में अकेली रहने वाली 74 वर्षीय कमलेश ध्यानी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी..

वाईफाई और सीसीटीवी की लीड से हत्यारें तक पहुँची पुलिस..

यह भी पढ़ें 👉  सरेआम सड़क पर जानलेवा हमला कर गुंडई दिखाने वाले युवकों को घुटनों पर लायी दून पुलिस..उत्तरप्रदेश निवासी चारों अभियुक्त गिरफ्तार…..घटनाक्रम से जुड़े वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर SSP देहरादून के निर्देश पर BNS की सख्त धाराओं में हुई कार्रवाई..

पुलिस खुलासे के मुताबिक हत्यारे महेंद्र सिंह मेहर तक पहुंचने के नाम जहां घटनास्थल से लेकर आसपास 200 सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए. लेकिन केस वर्कआउट करने के लिए हत्यारे तक पहुंचने के लिए मृतका के घर के सामने एक सीसीटीवी फ़ुटेज से हत्यारे की पहचान की गई.वही दूसरी अहम बात मृतका के घर में लगा वह वाईफाई इंटरनेट रहा जो वारदात के समय हत्यारें के साथ छीना झपटी के दौरान टूट गया. पुलिस खुलासे के अनुसार लगभग दोपहर बाद 3:30 बजे जब हत्यारे ने मृतका का मुंह बंद कर उसे गला रेता.इसी दौरान छीना झपटी में वाईफाई की तार टूट गई.और यही समय पुलिस जांच पड़ताल में सामने भी आया. दरसल मृतका अपने परिवार जनों से घर पर लगे वाईफाई इंटरनेट कॉल से बातचीत करती थी. लेकिन जैसे ही हत्यारे से छीना झपटी में वाईफाई की तार टूट गई. उसके बाद से मृतका का अपने परिवार जनों से संपर्क टूट गया. बस यही लीड पुलिस को केस वर्कआउट करने और सीसीटीवी में उसी समय के हिसाब से अपराधी की पहचान करने में काम आया.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: विकास नगर क्षेत्र में 03 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में लूट का किया प्रयास..पुलिस की मुस्तेदी से 01 बदमाश गिरफ्तार.. शेष 02 अभियुक्तों की तलाश में जनपद के सभी नाकों/ बैरियरों को सील कर सघन चेकिंग जारी..SSP खुद मोर्चा संभाल धरपकड़ में जुटे..

होटल से नौकरी जाने के बाद नशे और जुए की लत ने बनाया हत्यारा

पुलिस खुलासे के मुताबिक होटल की नौकरी जाने के बाद 2 मार्च की दिन में हत्यारा जो आर्थिक रूप से तंग चल रहा था.जुए व नशे का आदी हैं.ऐसे में आरोपी महेंद्र 2 तारीख को मृतक महिला कमलेश धवन के घर न सिर्फ रैकी करने पहुँचा. बल्कि घर के अंदर पहुंचकर उसने अनजान व्यक्ति के बावजूद मृतका महिला से जान पहचान बनाई.इसी दौरान उसे पता चला कि महिला घर में अकेली रहती है. जहां लूटपाट आसानी से की जा सकती है. इसी योजना के तहत हत्यारा 4 मार्च 2023 के दिन लगभग 3:00 बजे के आसपास मृतका के घर पहुंचा.जहां उसने बातोंबातों में बेड पर पड़े पर्स से पैसे निकालने का प्रयास किया. तभी मृतका ने  शोर मचा विरोध किया तो उसी दौरान हत्यारे ने चाकू से मृतका का गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इसके घटना के बाद हत्यारे ने घर को पूरी तरह से खंगाल कर लगभग 4 से 5 हजार रुपये लूट मौके से फरार हो गया.. एसएसपी देहरादून के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बावजूद हत्यारा 5 मार्च को भी एक बार फिर घटनास्थल के आसपास घूमता रहा. इसकी तस्दीक भी घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता..पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 कुख्यात गैंगस्टर आये गिरफ्त में..अभियुक्तों के कब्ज़े से चोरी के 02 ट्रक सहित घटना में प्रयुक्त हथियार व कार बरामद.. अपराधियों के खिलाफ हत्या,लूट,डकैती जैसे संगीन मुकदमें यूपी-उत्तराखंड में दर्ज.
बाइट:दलीप सिंह कुँवर,एसएसपी/DIG देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें