आदतन अपराधियों के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही..भूमाफियांगिरी , हत्या,लूट जैसे संगीन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 05 बदमाशों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभावी शिकंजा..

देहरादून: विकासनगर में भूमि विवाद में हत्या करने और आदतन लूट,बलवा व मर्डर जैसे संगीन क़िस्म के अपराधिक घटनाओं में लिप्त 05 अपराधियों के खिलाफ 05 दून पुलिस द्वारा प्रभावी शिकंजा करते हुए सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है..एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में इस गैंग के 05 सदस्यों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर पर धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं..

बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर निर्देशित किया गया है..

  कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार 25 नवंबर 2023 को  विकासनगर के अंतर्गत ग्राम डुमेट बाडवाला में मुज्जफरनगर व मेरठ (यूपी) सहित स्थानीय बदमाशों द्वारा एक भूमि विवाद में भगेल सिह निवासी ग्राम डुमेट की गोली मारकर हत्या की गई थी. इतना ही नहीं इस घटना में बदमाशों द्वारा एक अन्य व्यक्ति को भी गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद बदमाश भागते समय एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी छीनकर फरार हो गये थे..हालांकि घटना को कारित करने वाले पांचों बदमाशों को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था.. वही इस केस में जांच के दौरान प्रकाश में आया कि सभी अभियुक्त आदतन अपराधी हैं,जिनके खिलाफ विकासनगर और मेरठ (उत्तरप्रदेश) आदि जनपदों में हत्या,लूट,बलवा जैसे के कई मुक़दमें पंजीकृत हैं.वही पुलिस जांच में यह भी पता चला कि इस गैग का लीडर पुनीत उर्फ विनीत द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में गम्भीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.जिसके चलते समाज में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है.ऐसे में एसएसपी देहरादून निर्देशों के क्रम में इस गैंग के 05 सदस्यों के खिलाफ प्रभावी शिकंजा करते हुए कोतवाली विकासनगर पर धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  रेस्क्यू: मॉनसून की भारी बारिश में गुच्चूपानी टापू में फंसे 10 पर्यटकों को समय रहते नदी के तेज बहाव से दून पुलिस व SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू…

गैंगस्टर एक्ट के शिकंजे में आए अभियुक्तों के नाम:

1- पुनीत उर्फ विनित पुत्र जगरेश उर्फ सतवीर निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल कॉलेज जिला मेरठ( उत्तर प्रदेश).

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस का शिकंजा: रामपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी-पूर्व जिला पंचायत सदस्य राशिद पहलवान की खुली हिस्ट्रीशीट.. लंबे समय से कई संगीन आपराधिक कृत्यों में शामिल: पुलिस

2- नीटू गुर्जर उर्फ अरविन्द सिंह पुत्र पीतम सिंह निवासी बिजौपुरा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर (यूपी).

3- शुभम उर्फ शिवम पुत्र शुभेराम निवासी ग्राम सकोती मवाना जिला मेरठ (यूपी).

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का शिकंजा:Mc Donald's और KFC की फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर फ्रेंचाइजी दिलाने पर करोड़ों की ठगी गिरोह का पर्दाफाश,बिहार से गैंग के 4 मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार...

4- राहुल वर्मा पुत्र शान्ति प्रकाश निवासी ग्राम कनौटा लक्सयार थाना कालसी देहरादून.

5- रोहित शर्मा पुत्र विजयराम शर्मा निवासी ग्राम देसोऊ तहसील कालसी जिला देहरादून हाल निवासी केशरबाग हरबर्टपुर विकासनगर जिला देहरादून..

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

1- मु0अ0सं0-453/2023 धारा -302/307/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना विकासनगर, देहरादून

2- मु0अ0सं0-454/2023 धारा -392, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना विकासनगर, देहरादून

3- मु0अ0सं0-472/2023 धारा -147/148/149/307/504 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ, उ0प्र0

4- मु0अ0सं0-134/2023 धारा -394,120बी भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ उ0प्र0,

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें