महिंद्रा शौरूम में हुई बडी चोरी का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा..31 लाख नकदी के साथ शातिर चोर दबोचा..मैनवल पुलिसिंग के ज़रिए चोर तक पहुँची पुलिस.

चोर ने बहन के घर छुपाए चोरी के लाखों रुपये..

महिन्द्रा शोरूंम हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून में हुई लाखों रुपयों की चोरी में गिरफ्तार अभियुक्त से चोरी के कुल 31,03,500 ₹(नगद धनराशि )बरामद..

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला स्थित महिंद्रा शोरूम में हुई लाखों की नगदी चोरी का 24 घण्टें में खुलासा करते हुए दून पुलिस ने 31लाख रुपए नकद बरामद भी कर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है..पुलिस के अनुसार में चोरी की वारदात को अंजाम देने का बाद शातिर चोर ने अपने बहन के घर चोरी की रक़म को छुपाए था.गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि होने के साथ ही इससे पहले भी कई मुकदमों में जेल जा चुका हैं..

बाईट: सरिता डोबाल, SP City, देहरादून..

मैनवल पुलिसिंग के ज़रिए नशे के आदि चोर को पुलिस ने लाखों रुपये बरामद कर दबोचा..

पुलिस ख़ुलासे के अनुसार बीते 24 दिसंबर 2023 को हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला स्थित प्रीमियम मोटर प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक तहरीर दी गई.शिकायत कर्ता ने लिखित  प्रार्थना पत्र में बताया कि हमारे प्रतिष्ठान महिन्द्रा शोरूम में बीते 23 और 24 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर  तत्काल धारा: 380/457 IPC के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया.. SSP देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.इसके बाद गठित टीमों द्वारा घटनास्थल बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल महिन्द्रा शोरूम के निर्माणाधीन भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है,जहाँ सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनों तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई दरवाजा नहीं लगा है.वही जिस स्थान सेे नगदी चोरी की बात कही गयी है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड नियुक्त नहीं रहता है. जिस अलमारी से नगदी चोरी किया जाना बताया गया है वह अलमारी भी कोई सुरक्षित अलमारी न होकर एक सामान्य घरेलू कपडे रखने की टिन की अलमारी है.जबकि निर्माणाधीन भवन में लगभग 150 विभिन्न प्रदेशों के मजदूर भी कार्य कर रहे थे. इस प्रकार सीसीटीवी कैमरों से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त न होने की दशा में पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल पुलिसिंग द्वारा घटना के अनावरण पर जोर देते हुए निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूरों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन प्रारम्भ किया गया.वही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के सत्यापन के साथ-साथ, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान  25 दिसम्बर 2023 को मुखबिर खास द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक आदतन अपराधी दीपक जो पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है,आजकल संदिग्ध रूप से बहुत अधिक पैसे खर्च कर रहा है.मुखबिर ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास पांच-पांच सौ रूपये के नोटों की कई गड्डियां दिखाई दी हैं. जो संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं. इसी सटीक सूचना के आधार पर मुखबिर की निशानदेही पर 25-12-23 की देर रात्रि संदिग्ध अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी को दौडवाला के पास से पकड़ा.अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 103500/रू नगद बरामद हुए.इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया गया की दिनांक 23/24-12-2023 की रात्रि को उसके द्वारा ही महिन्द्रा शोरूम से चोरी की गई थी.वही चोरी के शेष रुपये उसने बडकली में अपनी बहिन के घर पर छुपाकर रखें है..इसके उपरांत अभियुक्त निशानदेही पर चोरी के शेष 30 लाख की रकम को उसकी बहिन के घर से बरामद किया गया.ऐसे में कुल चोरी की रकम 3124254/रू में से 3103500/रू बरामदगी हुई..जबकि शेष 20754/रू की धनराशि के बारे में अभियुक्त दीपक ने बताया गया कि वह रुपये नशे व अन्य ख़रीददारी में खर्च हो गये.. बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की बढोतरी की गई..पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका हैं.अभियुक्त न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  देश के कई राज्यों में अरबों रुपये की जमीनी धोखाधड़ी में सक्रिय बाबा अमरीक सिंह गिरोह के महाठग को दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार..अभियुक्त राजपुर में 15 करोड़ की धोखाधड़ी में था वांटेड..

 गिरफ्तार अभियुक्त

दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी नौका  थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष ..

बरामदगी –  कुल 3103500/रू नकद..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में UCC कानून को लेकर विशेष विधानसभा सत्र के चलते पुलिस/प्रशासन ने भी कसी कमर..विधानसभा के चारों ओर लागू रहेगी धारा-144….SSP देहरादून ने सत्र सुरक्षा ब्रीफिंग के साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल करवायी..भारी संख्या में फ़ोर्स रहेंगी तैनात.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें