अराजकता की हदें पार: नग्न होकर सड़क पर वाहनों की तोड़फोड़, राहगीरों से मारपीट कर पुलिस की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला..आरोपी 04 किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…कार्रवाई शुरू..

पुलिस के साथ भी बदसलूकी और गाली गलौज कर थाने में हंगामा व तोड़फोड़. 

देहरादून: राजपुर-मसूरी रोड पर पहले कई वाहनों को टक्कर मारने और फिर बीच सड़क पर नग्न होकर रास्ते में आने जाने राहगीरों के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आपरधिक कृत्य कुछ किन्नरों द्वारा सामने आया है..इतना ही नहीं इसके बाद गुंडई की सारी हदें पार मसूरी-राजपुर के मुख्य यातायात मार्ग को बाधित करने और फिर पुलिस के साथ भी बदसलूकी और गाली गलौज कर सरकारी कार्य को बाधित किया गया..इतने पर भी जब मन नहीं भरा तो पुलिस पिकेट और बेरियर को तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया.. सरेआम गुंडई दिखाकर अराजकता की हदें पार करने के इस गंभीर मामलें में पुलिस ने आरोपित 04 किन्नरों के खिलाफ सख़्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ट्रांसफर: देहरादून जनपद के थाना/ कोतवाली और चौकी प्रभारियों के भारी संख्या में तबादले…SSP देहरादून ने बीती रात किये ट्रांसफर आदेश..

थाने का घेराव कर वहाँ भी किन्नरों हंगामा कर वाहनों सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त किया: पुलिस..

पुलिस के अनुसार मामला 03 अप्रैल 2025 की देर रात्रि का हैं. राजपुर क्षेत्रान्तर्गत मसूरी डायवर्सन पर नियमित चेकिंग के दौरान पिकेट में तैनात पुलिस दल को सूचना मिली कि वाहन संख्या UK07 AW 5775 के द्वारा कुछ वाहनों में टक्कर मार दी गई है.उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उपरोक्त वाहन को रोका गया, ज़िस पर वाहन में सवार किन्नर बाहर निकले तथा पुलिस द्वारा रोके जाने पर मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा नग्न होकर आने जाने वाले वाहनों को रोककर यातायात व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया गया साथ ही अन्य वाहन सवार लोगो के साथ अभद्रता व मार पीट की गई. पुलिस द्वारा समझाने पर उनके द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया गया,साथ पुलिस पिकेट में लगे बैरियर को बीच सड़क पर गिरा दिया, जिससे काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा. कुछ समय पश्चात उक्त सभी किन्नर थाना राजपुर पहुँचे और वहां भी जमकर हंगामा करते हुए थाने में खड़े वाहनों व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया..मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी किन्नर-अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के संबंध में धारा- 132/352/324(4) BNS में मुक़दमा दर्ज कर उनके वाहन को सीज किया गया..अपराध कारित करने वाले सभी किन्नर कारगी चौक पटेलनगर क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस द्वारा अब दर्ज मुक़दमें के तहत आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विवेचनात्मक कर कार्यवाही प्रचलित हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन डिलीवरी की आड़ में नशे का धंधा,डिलीवरी कर्मी सहित रिकवरी और केश कलेक्शन एजेंटों का होगा विशेष सत्यापन: SSP.. आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की होगी पहचान..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें