अदभुत: पहाडो पर ऐसी ठंड, जमने लगा पानी, बहता पानी बना, बर्फ ….देखिये वीडियो

चमोली

उत्तराखंड के पहाड़ो पर लुढ़कते पारे का सितम शुरू हो चुका है

बद्रीनाथ धाम में इस बार जहां अब कपाट बंद होने को महज 4 दिन और बाकी शेष रह गए हैं वही बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त कड़कड़ाती सर्दी का सितम लोगों को परेशान कर रहा है यहां बहते नाले झरने सब कुछ जम चुके हैं जहां भी पानी गिरता हुआ दिखाई दे रहा है वहां पानी कांच का आकार ले चुका है वहीं पेड़ पौधे पर तो यह आकीर्ति इतनी सुंदर दिख रही है मानो क्रिस्टल दिखाई दे रहा है पानी से कांच के आकार ली हुई यह आकृति हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है लेकिन इन सुंदर तस्वीरों के पीछे जो ठंड है वह यहां खून जमा देने वाली है इस समय बद्रीनाथ धाम में रात का तापमान -4 डिग्री से भी नीचे लुढ़क रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बद्रीनाथ धाम में इस समय जबरदस्त हाड़कंपकँपाने वाली सर्दी हो रही है हालांकि सर्दी के बावजूद बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस को मिली सफलता: शहर में सक्रिय वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 04 स्कूटी बरामद..प्रेमनगर थाना प्रभारी की तत्परता आयी काम..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें