देहरादून एसएसपी ने किये ताबड़तोड़ ट्रांसफर.. शहर कोतवाल सहित 18 थाना-चौकी प्रभारियों को किया इधर-से उधर.. बिंदाल चौकी इंचार्ज सहित 02 दरोगा को थाना प्रभारी का तोहफ़ा…

देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने रविवार ताबड़तोड़ इंस्पेक्टर व दरोगाओं के ट्रांसफर आर्डर जारी किये…जनपद में 18 थाना-चौकी प्रभारी बदले गए..देहरादून शहर के नए कोतवाल इंस्पेक्टर राजेश शाह बनाये गए हैं…जबकि 2015 भर्ती से निकले बिंदाल चौकी इंचार्ज को थाना सेलाकुई प्रभारी बना तोहफ़ा दिया गया हैं..वही इसी तरह पहली बार 2015 बेच के दरोगा वैभव गुप्ता को भी थानाध्यक्ष के रूप में थाना कालसी की जिम्मेदारी दी गई हैं.

एसएसपी के आदेश पर थाना चौकी प्रभारीयों की ट्रांसफर सूची इस प्रकार हैं..

1-इंस्पेक्टर राजेश शाह को थाना डालनवाला प्रभारी से देहरादून कोतवाली शहर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया..

2-इंस्पेक्टर राकेश गुसाई को नगर कोतवाली प्रभारी से हटाकर थाना डालनवाला का नया प्रभारी बनाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा:फ़र्जी कंपनी के जरिए देशभर में 1200 करोड़ की धोखाधड़ी गैंग का एक और इनामी सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार..अब तक 6 गिरफ्तार,7 की तलाश जारी

3- इंस्पेक्टर-होशियार सिंह पंखोली को थाना रायवाला प्रभारी से हटाकर थाना डोईवाला का नया प्रभारी बनाया गया.

4-इंस्पेक्टर- देवेन्द्र सिंह चौहान को  थाना डोईवाला  प्रभारी से अवमुक्त कर थाना रायवाला प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई.

5-इंस्पेक्टर संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर से हटाकर कोतवाली पटेल नगर का नया प्रभारी बनाया गया .

6-इंस्पेक्टर- सूर्यभूषण नेगी को थाना पटेलनगर प्रभारी से हटाकर विकास नगर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया.

7 इंस्पेक्टर- शंकर सिंह बिष्ट को मसूरी कोतवाली प्रभारी से हटकर कोतवाली ऋषिकेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  (IMA) अंतिम पग पार कर भारतीयसेना को मिले 319 सैन्यअधिकारी, उत्तराखंड ने सेना को दिए 43जांबाज अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड, राष्ट्रपति ने ली सलामी..

8-इंस्पेक्टर के०आर० पाण्डेय को कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी पद से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय का प्रभारी बनाया गया.

9-इंस्पेक्टर गिरीश चन्द्र शर्मा को प्रभारी महिला हेल्थ लाइन पुलिस कार्यालय से हटाकर थाना कैंट का नया प्रभारी नियुक्त किया गया.

10-इंस्पेक्टर सम्पूर्णानन्द गैरोला को थाना कैंट प्रभारी से हटाकर पुलिस कार्यालय महिला हेल्पलाइन का प्रभारी बनाया गया.

11-इंस्पेक्टर मनोज असवाल को वाचन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस अवमुक्त कर मसूरी कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया

12- इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस ऑफिस से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नया वाचक नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर चलेगा चाबुक..देहरादून पुलिस/प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जायेगा इस दिन से ध्वस्तीकरण अभियान…

13-सब-इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह नेगी को थाना कालसी से हटाकर साईबर सैल पुलिस कार्यालय में नियुक्त किया गया.

14-सब-इंस्पेक्टर वैभव गुप्ता को साईबर सैल पुलिस कार्यालय से कालसी का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

15-सब-इंस्पेक्टर मोहन सिंह को थानाध्यक्ष सेलाकुई से हटाकर  थाना नेहरूकॉलोनी का नया प्रभारी बनाया गया हैं.

16-सब-इंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा को थानाध्यक्ष नेहरूकॉलोनी से हटाकर एस०ओ०जी० शाखा, (नगर) देहरादून नियुक्त किया गया.

17-सब-इंस्पेक्टर शैकी कुमार को चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट से हटाकर थाना सेलाकुई का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं.

18-सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार को थाना बसन्तविहार से हटाकर चौकी प्रभारी बिन्दाल,थाना कैंट नियुक्त किया गया हैं

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें