बड़ी खबर देहरादून जनपद के नए पुलिस कप्तान सुपर कॉप आईपीएस अजय सिंह… हरिद्वार की कमान प्रमेन्द्र डोबाल को..नैनीताल के नए एसएसपी प्रहलाद मीणा.

देहरादून- बुद्धवार देर शाम उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए शासन ने 8 आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादा कर दिए. राजधानी देहरादून के नए कप्तान आईपीएस सुपर कॉप अजय सिंह को दी गई. जबकि धर्मनगरी हरिद्वार की जिम्मेदारी आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल को दी गई वहीं नैनीताल के नए एसपी प्रहलाद मीणा नियुक्त किए गए..

यह भी पढ़ें 👉  उत्साह: मुख्यमंत्री ने गाया" बेडु पाको बारामासा"गढ़वाली गीत तो झूम उठे सेना के जवान। सीएम ने जवानों को दी बधाई। देखिए वीडियो..

वहीं दूसरी तरफ आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं परिक्षेत्र का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है. वही आईपीएस रेखा यादव को चमोली जनपद का नया एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आफत: चमोली में पहाड़ टूटने का सिलसिला लगातार जारी। पहले टंगड़ी गांव के पास और अब पाणा ईराणी के पास टुटते पहाड़ की लाइव वीडियो...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें