
देहरादून:धामी सरकार के बुलडोजर ने देहरादून शहर और आसपास ,सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजारों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है.बता दें कि अभी तक राज्य में उन 573 अवैध मजारों को धामी सरकार ने हटा दिया है,जोकि सरकारी भूमि पर कब्जे कर बनाई थी.और यहां खादिमों के अवैध रूप से अंध विश्वास के कारोबार चल रहा था.. इसी क्रम में बीती रात नगर प्रशासन,एमडीडीए, नगर निगम की टीम ने घंटा घर के पास एचएनबी कॉम्प्लेक्स, में बनी अवैध संरचना को बुलडोजर से ध्वस्त करते हुए उसका मलबा, टीन शेड को हटा दिया. इस कारवाई के दौरान पुलिस फोर्स ने सुरक्षा के लिहाज से नाकेबंदी की हुई थी।
बुलडोजर एक्शन के दौरान नगर मजिस्ट्र प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि डीएम सविन बंसल के निर्देश पर उक्त अवैध संरचना का पहले सर्वे किया गया और इसके भूमि, निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए एमडीडीए द्वारा नोटिस दिया गया था. लेकिन जवाब न आने पर इसे ध्वस्त कर दिया गया.उन्होंने बताया कि संरचना को हटाने के दौरान यहां किसी भी तरह के कोई अवशेष आदि नहीं मिले.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन देहरादून जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक में स्पष्ट कहा था कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम तेज किया जाए. बताया जा रहा है कि,देहरादून शहर और आसपास दो दर्जन से अधिक अवैध मजारे बताई जा रही है,जोकि सरकारी भूमि पर कब्जे कर बनाई गई है.


मुख्यमंत्री धामी का बुल्डोजर अभियान..
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू किया हुआ है. अभी तक करीब 11 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा चुका है, साथ ही 573 अवैध मजारों को भी हटाया है.सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ सालों से सरकारी भूमि कब्जा कर वहां विशेष समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक संरचना बना दी गई है,और कुछ ऐसे अवैध निर्माणों को वक्फ बोर्ड में भी दर्ज कर दिया गया है.










