भगवानपुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज मौत का खुलासा,प्रेमिका से शादी न होने के चलते आत्मघाती कदम..

हरिद्वार: रुड़की भगवानपुर क्षेत्र में बीते 10 जनवरी 2023 को गन्ने के खेत में हुए सनसनीखेज मौत का खुलासा आखिकार हरिद्वार पुलिस ने सूझभूज व तकनीक प्रक्रिया अपनाकर कर ही दिया. पुलिस खुलासे के मुताबिक प्रेमिका से शादी ना हो पाने से हताश युवक ने आत्मघाती कदम उठाया था. इतना ही नहीं इस घटना दुखी पिता ने बेटे की आत्महत्या को छुपाने के लिए हत्या की पटकथा पुलिस को गुमराह करने का भी मामला सामने आया हैं. पुलिस खुलासे में पता चला की मृतक के पिता ने बदनामी के डर से घटनास्थल में पहले ही पहुंचकर मृतक के हाथ से तमंचा निकाल उसे घटना के समीप गन्ना के खेत में पिस्टल को फेंक दिया. ताकि यह खुदकुशी का यह मामला हत्या से जुड़ जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस टीम ने अपनी गहन छानबीन व जांच–पड़ताल के बाद मृतक (युवक) से जुड़ी 3 युवतियों का पता लगा उनसे पूछताछ की, जिसमें से एक युवती का प्रेम प्रसंग मृतक के साथ पहले से चल रहा था. लेकिन दोनों परिवारों को रिश्ता मंजूर न होने के कारण मृतक युवक ने प्रेमिका को घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने की जिद्द की.लेकिन जब प्रेमिका यह बात नहीं स्वीकारी तो प्रेमी ने गन्ने के खेत में जाकर देसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार यह पूरी घटना प्रेमिका व उसके महिला मित्रों से मिली जानकारी से ही मौत की पटकथा की तस्वीर शीशे की तरह साफ हो गई.. इस पेचीदा Case को सूझभूज पुलिसिंग के जरिए वर्कआउट करने वाली थाना भगवानपुर पुलिस को हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार द्वारा 5000 का नकद इनाम दिया गया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड में आरोपियों के  नार्को टेस्ट से होगा अब वीआईपी रहस्य का खुलासा,अगले 10 दिन में पुख़्ता सबूतों के साथ होगी मजबूत चार्जशीट दाखिल: ADG.

अज्ञात लोगों दर्ज हुआ था हत्या की धारा 302 का मुकदमा

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक बीते 10 जनवरी 2023 की सुबह थाना भगवानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बालेकी यूसूफपुर इलाके में गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या संबंधित सनसनीखेज प्रकरण सामने आया था.घटना सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को गन्ने के खेत में लहूलुहान युवक का शव मिला. घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वही इसके बाद 12 जनवरी को कि चाचा सुनील द्वारा थाना भगवानपुर में हत्या का शक जताते हुए धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया.  

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के नाम 04 घोषणाएं की..राज्य में शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 50 लाख रूपये ..

बदनामी के डर से पिता ने बेटे की खुदकुशी को हत्या बनाने का प्रयास किया: पुलिस  

वही इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होते हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा अन्य पुलिस ऑफिसर्स एवं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया गया.इस दौरान मृतक के परिजनों से मिलने के पश्चात प्रकरण का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम ने मृतक के शव से बरामद मोबाईल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल चेक की गई तो जानकारी मिली कि मृतक की 3 युवतियों के साथ दोस्ती थी. ऐसे में तीनो युवतियों के बयान लेने पर जानकारी मिली कि तीनों युवतियों में से एक युवती मृतक की प्रेमिका थी.प्रेमिका से शादी के लिए घर वालों की रजामंदी न मिलने पर भाग कर कोर्ट मेरिज करने की बात पर प्रेमिका के इन्कार करने पर युवक ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी. वहीं दूसरी तरफ गहन छानबीन में इस बात की भी जानकारी सामने आई कि कुछ समय पूर्व मृतक के सगे भाई की मौत हो जाने मृतक के पिता की मानसिक स्थिती ठीक नही थी. वही इस बीच प्रेमिका से हारे दूसरे पुत्र द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आने के बाद मृतक के पिता द्वारा घबराकर बदनामी के डर से मृतक के हाथ से तमन्चा निकाल कर खेत में फेंक दिया. ताकि यह खुदकुशी नहीं एक हत्या लगे .

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: देहरादून पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल की आकस्मिक मौत..SSP देहरादून द्वारा गहरा दुःख व्यक्त कर परिजनों को दिया हर संभव मद्दत का भरोसा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें