घांघरिया रास्ते में फंसे 25 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू। अंधेरा होने के कारण फस गए थे यात्री ।श्रद्धालु बोले थैंक यू sdrf..

चमोली/हेमकुंड
देर शाम हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे कुछ श्रद्धालु अंधेरा होने की वजह से रास्ते में फस गए थे जिनमें कुछ बुजुर्ग यात्री भी थे जिन्हें से अंधेरे की वजह से चलने में दिक्कत हो रही थी जिसके पश्चात
पुलिस चौकी घांघरिया ने SDRF टीम को सूचित किया गया कि हेमकुंड साहिब यात्रा से घांघरिया वापिस आ रहे लगभग 20-25 श्रद्धालु अभी रास्ते मे ही है, जो कि घांघरिया से अभी दो-तीन किलोमीटर दूर हैं। रात्रि में अंधेरा हो जाने के कारण व उनके पास लाइट व पानी की व्यवस्था भी न हो पाने के कारण नीचे आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।साथ ही जंगली जानवरों का भी भय बना हुआ है।
सूचना मिलने के मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल श्रद्धालुओ को लाने के लिए निकली।
सभी श्रद्धालु,SDRF रेस्क्यू टीम को मिल गए जिसके पश्चात उन्हें सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया। सभी श्रद्धालुओ द्वारा SDRF का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाह पुलिसकर्मियों पर DGP हुए सख़्त,4 दारोगाओं का ट्रांसफर दुरस्त इलाकें में..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें