विकास नगर दिनदहाड़े लूट मामलें का दूसरा अभियुक्त भी मुरादाबाद से गिरफ्तार,₹153000 बरामद..गिरफ्त में आया बदमाश दिल्ली-हरियाणा में भी लूट का वांटेड.

देहरादून:23 मई 2023 में कोतवाली विकासनगर क्षेत्र से दिनदहाड़े बुजुर्ग किसान से 5 लाख लूट मामले में देहरादून SOG पुलिस ने दूसरे फरार बदमाश को भी मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.शिकंजे में आए अभियुक्त अविनाश उर्फ मोहित के कब्जे से ₹153000 बरामद किए गए हैं.जबकि लूट के 66 हजार रुपए को अभियुक्त अपने बच्चों की फीस में खर्च कर चुका है.वही इससे पहले गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से लूट के 2 लाख 2 हजार बरामद किए जा चुके हैं.ऐसे में इस लूट की घटना में लगभग 71 फीसदी रकम पुलिस ने बदमाशों के क़ब्जे रिकवर कर चुकी हैं.. पुलिस की गिरफ्त में आया दूसरा अभियुक्त मूल रूप से मुरादाबाद सिविल थाना इलाके का रहने वाला है . देहरादून पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली हरियाणा भिवानी में लूट जैसे संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज.अभियुक्त की तलाश उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस का भी वांटेड अपराधी है.

यह भी पढ़ें 👉  नालायकों के हाथों में सौंप दिया उत्तराखंड।फिर अपने बयान से चर्चाओं में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत। देखिए वीडियो...
बाइट:दलीप सिंह कुँवर,DIG/SSP देहरादून..

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

1- अविनाश उर्फ मोहित पुत्र राजेन्द्र उर्फ रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: फर्जी रजिस्ट्री घोटालें में White Collar Criminals के खिलाफ़ दून पुलिस का बड़ा एक्शन…जालसाज़ी में शामिल 13 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज…सभी अभियुक्तों की अवैध रुप से अर्जित  सम्पत्ति चिन्हित करने का कार्य जारी..जल्द होगी जब्तीकरण की कार्यवाही शुरू:SSP दून

दिनदहाड़े लूट घटनाक्रम

23 मई 2023 को थाना विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सहसपुर जाटोवाला में रहने वाले बुजुर्ग किसान शेरदीन पुत्र मजीद ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया,जिसमें बताया गया कि 25 मई की दोपहर जब वह हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित PNB बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये निकाल कर बाहर पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहे थे,तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पैसों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: नार्को आतंकी माड्यूल कनेक्शन के जम्मू कश्मीर में पकड़े गये कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क में संलिप्त 02 आरोपियों को उत्तराखण्ड STF ने धर-दबोचा..भारी मात्रा में नकली कागजात,मोहरों और अवैध उपकरण बरामद..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें