नाबालिग लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाने में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता,गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल डिटेल से कई सफेदपोशों पर आ सकती है कार्यवाही आंच..

हरिद्वार: थाना कनखल पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसी नाबालिग लड़की को बरामद किया है जो मानव तस्करी के चंगुल में फंस गई थी.पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद करते हुए उस अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है जो लडक़ी को बहला-फुसलाकर अनैतिक कार्य में धकेल चुका था.पुलिस के गिरफ्त में आए अभियुक्त दीपक सैनी के मोबाइल फोन की जांच करने पर प्रथम दृष्ट्या में ऐसे साक्ष्य प्राप्त हुये है कि जिसमें अभियुक्त दिल्ली आदि से महिलाओं को हरिद्वार बुलाकर उनसे अनैतिक कार्य कराता था.बरामद मोबाईल नम्बर में कई सफेद पोश व्यक्तियों (ग्राहकों) के संदिग्ध नम्बर भी ज्ञात हुये है,जिनकी जांच की जा रही है.ऐसे मानव तस्करी के इस धंधे में सफेदपोश लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की आंच आ सकती है. 

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश शिवपुरी गंगा में डूबा गाइड,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी..

मानव तस्करी जैसे घृणित काम में लिप्त लोगों की जगह धर्मनगरी में नहीं जेल में है:SSP हरिद्वार

पुलिस के मुताबिक 21 मई 2023 को कनखल निवासी एक शिकायतकर्ता ने कनखल थाने में तहरीर देकर बताया गया कि गोविन्दपुरी कॉलोनी राजीवनगर निवासी दीपक सैनी शिकायतकर्ता की नाबालिक बहन को बहला फुसलाने और पैसों का लालच देकर कही गलत काम कराने के लिये ले गया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही धारा 363, 370 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लापता बालिका की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई.इसी क्रम में सोमवार 22 मई 2023 को मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर स्थित एक घर मे दबिश देकर अभियुक्त को हिरासत में लेने के साथ-साथ उक्त नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया.बालिका से पूछताछ में जानकारी मिली कि मानव तस्करी में लिप्त अभियुक्त बालिका को पैसे का लालच देकर जगह-जगह साथ ले जाकर काफी समय से गलत काम करवा रहा था. उधर गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल डेटा ने कई राज खोले हैं जिन पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मानव तस्करी जैसे घृणित कार्य में लिप्त लोगों की जगह धर्मनगरी हरिद्वार में नहीं बल्कि जेल में हैं.

यह भी पढ़ें 👉  दुखद--माउंट त्रिशूल आरोहण के लिए गए नौसेना के चार अधिकारियों के शव मिले, 2लोगो तलाश अभी जारी..

गिरफ्तार अभियुक्त

1- दीपक सैनी पुत्र नन्दलाल सैनी निवासी राजीवनगर गोविन्दपुर कॉलौनी,हरिद्वार.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें