टिहरी पुलिस को मिली सफलता : बंद घरों में धावाबोल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार.. लाखों की ज्वैलरी बरामद.. बलात्कार के मामले में 7 साल की सजा भी काट चुका हैं अभियुक्त:SP

टिहरी जनपद में लगातार बंद घरों में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये अभियुक्त के कब्जे से हजारों की नकदी और लगभग आठ लाख कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी बलात्कार के केस में 7 साल की जेल भी काट चुका है.

जानकारी के अनुसार 09 जुलाई 2023 को शिकायतकर्ता सोमवती चौहान निवासी सरस्वती विहार आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने भी थाने में आकर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से ज्वैलरी चोरी के संबंध में तहरीर दाखिल की.. तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर धारा- 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया. इसके उपरांत  26 जुलाई 2023 को दूसरे शिकायत कर्ता  उत्कृष्ट भंडारी निवासी आईटीआई रोड चंबा  टिहरी गढ़वाल ने भी थाने में आकर एक तहरीर देकर जानकारी दी कि  रात्रि में घर के ताला तोड़कर घर के अंदर से 01 मोबाइल फोन और 6500 रुपए  अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की..इस मामलें पर भी वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर धारा 380/458 IPC के तहत पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी की रैली को मौसम का साथ, उत्तराखंड को मिलेगी आज कई योजनाओं की सौगात. मंच से करेंगे PM मिशन 2022 की शुरूआत..

टिहरी जनपद में एक के बाद एक बंद घरों चोरी की घटनाओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए SP नवनीत भुल्लर द्वारा तत्काल चोरी के खुलासे के लिए आदेशित किया गया. इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चम्बा के पर्यवेक्षण में तत्काल एक टीम का गठन किया गया. थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे को लेकर आस पास के लोगों से पूछताछ कर पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी विस्तृत पूछताछ की गई.इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा आस पास के cctv फुटेज को भी देखा गया..काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस को एक पूर्व अपराधी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिसे कल रात्रि में सुरंग के पास से हिरासत में लिया गया.साथ ही घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने आईटीआई रोड से इस माह में चोरी की दोनों घटनाओं को कारित करना कबूल किया.इतना ही नहीं पुलिस कार्यवाही में अभियुक्त के निशानदेही पर दोनों चोरियों के सम्बंध में मोबाइल और 6500 नकद के अलावा बंद घर से ताला तोड़कर चोरी किये गए सोने के आभूषण शत प्रतिशत माल बरामद किया गया..पुलिस जांच के अनुसार अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है ।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश के चलते डराने लगा मसूरी का मनमोहक झरना..वीडियो..

अभि0 का नाम पता:

 सोनू कुमार,पुत्र स्व प्रेम लाल,उम्र 36 वर्ष निवासी बाल्मिकी बस्ती पुरानी टिहरी रोड ग्राम चंबा, टिहरी गढ़वाल..

बरामद माल- (बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 08 लाख रुपये है..

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामलें में दो और अभियुक्त गिरफ्तार.. पेपर लीक का तीसरा ठिकाना दिल्ली द्वारिका से जुड़ा..

1-पीली धातु की नथ-01 अदद                  2-पीली धातु के गले का हार- 01अदद

3-पीली धातु के लॉकेट 01अदद               

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें