उत्तराखंड में जल्द बढ़ सकता है सियासी तापमान। सूबे में बड़े दिग्गज नेताओं के दलबदल की चर्चाएं तेज !!

उत्तराखंड में मौसम भले ही सर्द हो लेकिन जल्द ही प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा गरमा सकता है क्योंकि उत्तराखंड की राजनीति में बडी संख्या में दिग्गज नेताओं के पाला बदलने की आहट सुनाई देने लगी है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता और विधायक दल बदल कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर अटकलें तेज हैं।ओर वही किशोर उपाध्याय ने भी कांग्रेस में बैचेनी बढ़ा रखी है । लोक गायिका सोनिया आनंद रावत कांग्रेस का हाथ थाम चुकी है। हालांकि सब कुछ अंदर खाने चल रहा है कोई दिल्ली में बात बढ़ा रहा है, तो कोई देहरादून में रात के अंधेरे में मिल रहा है । चुनाव के समय पाला बदलने की राजनीति उत्तराखंड की स्थायी पहचान बन गई है। कांग्रेस और भाजपा में ऐसा पिछले कई सालों से होता आ रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि 2022 विधानसभा चुनाव में दलबदल की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता स्वीकार करती है या नहीं!!

यह भी पढ़ें 👉  Live देखिए देहरादून से प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन ..https://youtu.be/PNe3XaX2fQk

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें