खतरे की जद में ये गाँव, देखते देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा हुआ ज़मीदोज़. कई घरों में मंडराने लगा खतरा. *देखिए वीडियो…*

रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग जिले के सारी गांव झाली मठ में आज सुबह अजाचन से भूस्खलन की घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार सुबह अचानक गांव लगे पहाड़ी में भूस्खलन हुआ। देखते ही देखते पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गहरी खाई में समा गया ।
ऐसे में लोग अपने अपने घरों को छोड कर सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे ।जिसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया है ।गांव मे 22परिवार खतरे की जद में आ गये है। प्रशासन की ओर तहसीलदार अपनी टीम के साथ गाँव पहुंचे है। और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। भूस्खलन की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: "ड्रिंक एण्ड ड्राइव" पर दून पुलिस का कसा शिकंजा..बीते वीकेंड में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 42 व्यक्तियों के खिलाफ MV Act एक्ट में कार्रवाई..सभी वाहनों को सीज कर DL निरस्तीकरण की कार्रवाई....

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें