UCC जागरूकता को लेकर SSP दून का युद्स्तर पर अभियान जारी..SSP के नेतृत्व में हजारों युवा छात्र UCC समर्थन में मैदान पर उतरे..

UCC जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर,बैनर्स और स्लोगन के माध्यम से “वन नेशन वन कोड” का समर्थन कर आमजन को UCC के संबंध में किया जागरूक..

आमजन को UCC जागरूक करने के उद्देश्य से विशाल रैली का आयोजन..

यू०सी०सी० पर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से दून पुलिस ने किया विशाल जागरूकता रैली का किया आयोजन.

यू०सी०सी० को बताया कानूनी एकरूपता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला कानून..

नये कानून को लेकर युवाओं के जोश की SSP देहरादून ने की सराहना..यू0सी0सी को बताया सभी वर्गो के हितो का संरक्षण कर उन्हें एक प्लेटफार्म में लाने वाला कानून..

पूर्व में उक्त संस्थानो में यू0सी0सी0 के सम्बंध में चलाये गये जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान युवा वर्ग द्वारा यू0सी0सी0 के प्रति व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए आमजन को जागरूक करने के लिये आगे आने की जताई थी इच्छा..

यह भी पढ़ें 👉  यूपी से एक बार फ़िर उत्तराखंड में घुसे बदमाश,हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़...मौके पर पहुँच एसएसपी ने दिए आवश्यक निर्देश...

“वन नेशन,वन कोड” का समर्थन कर आमजन को UCC के संबंध में जागरूकता 

देहरादून: उत्तराखंड में लागू “समान नागरिक संहिता” (यूनिफॉर्म सिविल कोड) (UCC) कानून को लेकर देहरादून पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार आमजन को जागरूक करने का अभियान युद्धस्तर पर जारी हैं.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार हजारों की संख्या में युवा छात्र-छात्राओं ने सड़कों पर उतर कर विशाल रैली के माध्यम से UCC के संबंध में आमजन को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के हजारों युवा छात्र-छात्राओं ने हाथों पर बैनर पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से “वन नेशन वन कोड” का समर्थन कर आमजन को UCC के संबंध में  जागरूक किया.

UCC क़ानून सभी वर्गो के हितों को संरक्षण देने वाला प्लेटफार्म: एसएसपी

वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी स्वयं छात्रों के साथ आमजन को UCC के बारे जागरूक करते नजर आए.साथ ही नये कानून को लेकर युवाओं के जोश की SSP देहरादून ने सराहना की. वही एसएसपी ने UCC क़ानून को सभी वर्गो के हितो का संरक्षण कर उन्हें एक प्लेटफार्म में लाने वाला कानून बताया..

यह भी पढ़ें 👉  देखते देखते ढह गया पहाड़ का बड़ा हिस्सा,बद्रीनाथ हाइवे हुआ अवरुद्ध...राहत कार्य जारी.

बता दें कि UCC के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश से निकाली गई जागरूकता रैली परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए रेर्जस ग्राउंड में समाप्त हुई. रैली के दौरान ग्राफ़िक एरा और डी०आई०टी० के छात्रों द्वारा पोस्टर,बैनर्स तथा स्लोगन के माध्यम से ’’ वन नेशन वन कोड ’’ का समर्थन करते हुए आमजन को यू०सी०सी० के संबंध में किया जागरूक किया गया. इस दौरान उनके द्वारा यू०सी०सी० को कानूनी एकरूपता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला कानून बताते हुए नागरिक कानूनों में समानता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में यू०सी०सी० के महत्व के संबंध में आमजन को जागरूक किया.

यह भी पढ़ें 👉  अवैध संबंध फिर बना हत्या का कारण,पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर साजिशन पति को मौत के घटा उतारा,विवाहिता समेत प्रेमी गिरफ्तार.

सड़क सुरक्षा और नशे के प्रति प्रभावी अकुंश लगाने में लोगों से एसएसपी की अपील..

UCC जागरूकता रैली के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आने के लिये भी प्रेरित किया गया. साथ ही समाज में बढ रही नशे की प्रवृति में प्रभावी अकुंश लगाने के लिये नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में अपनी सहभागित सुनिश्चित करने के लिये प्रोत्साहित किया गया.

UCC जागरूकता रैली के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, पुलिस अधीक्षक, नगर/यातायात, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर/लाइन/यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी तथा ग्राफिक एरा/डी0आई0टी0 के 02 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं  द्वारा प्रतिभाग किया गया.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें