उपराष्ट्रपति के देहरादून आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में उच्चस्तरीय पुलिस ब्रीफिंग..कार्यक्रम स्थल से लेकर VVIP रुट में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश….

देहरादून: 31अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 02 दिवसीय जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम पहुँच रहे हैं.ऐसे में उप-राष्ट्रपति दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था की उच्च स्तरीय तैयारी की चल रही हैं.इसी क्रम में VVIP सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Vल ड्यूटी नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बलों को उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी..इस दौरान  उपराष्ट्रपति भारत के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई.साथ ही वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया..

उपराष्ट्रपति सुरक्षा के दृष्टिगत इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिये गए पुलिस सुरक्षा बलों को निर्देश:

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून डकैती कांड अपडेट: पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग...बदमाशों ने कई महीनों पूर्व की थी लूट की योजना..घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से लूटी गई थी कार...धरपकड़ के लिए सुदूर प्रांतों में कई टीमें दिन-रात जुटी..

 VVIP सुरक्षा ड्यूटी को लेकर  ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना,पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बलों को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया की वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें.वही इसके अतिरिक्त ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए.कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए..

वही वी0वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलु से सतर्क दृष्टि रखी जाए.साथ ही पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए.वही कार्यक्रम स्थलों के आस पास के ऊँचे स्थानों/पानी की टंकियों की बी0डी0एस0 व डाग स्कवाड टीम से सघन चैकिंग कर वहाँ पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.. वी0वी0आई0पी0 रूट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह वी0वी0आई0पी0 भृमण से पूर्व सम्पूर्ण रुट का निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर ले कि उक्त मार्ग पर कोई निर्माण सामग्री न पडी हो. साथ ही वी0वी0आई0पी0 रूट पर फ्लीट मूंवमेट के दौरान जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है,उनमें पूर्व से बैरिकेडिंग और रस्सों की सहायता से ट्रैफिक को रोकने की व्यवस्था की जाये..

यह भी पढ़ें 👉  महिला दारोग़ा मौत मामलें में तेज गति व लापरवाही से बस चलाने वाले ड्राइवर को दून ने किया गिरफ्तार..नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर सख़्त कानूनी शिकंजा…

वही सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान करते हुए उनके ड्यूटी कार्ड चौक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले.साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो. साथ ही प्रभारी अधिकारी जॉलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग/चेकिंग कराना सुनिश्चित करें..

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई घटना के बाद दून पुलिस अलर्ट मोड पर..थाना/चैकियो सहित SSP कार्यालय के फोर्स को भी रखा हाई एलर्ट पर…लाठी व हेलमट के साथ 24 घंटे तैयारी की दशा में रहने के निर्देश: SSP देहरादून…

उक्त ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं VVIP ड्यूटी में नियुक्त अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहे..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें