देहरादून: नैनीताल जनपद के लालकुआं में अपने चाचा की हत्या कर 14 साल फ़रार चल रहे एक शातिर अपराधी को उत्तराखंड STF ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया हैं..STF के गिरफ्त में आये हत्यारे प्रकाश पंत पर 01 लाख का ईनाम घोषित था.. गोली मारकर हत्या की ये घटना 10 दिसम्बर 2009 में नैनीताल जनपद के अंतर्गत थाना लालकुआं इलाकें की हैं. आरोप अनुसार लालकुआं स्थित एक पारिवारिक जमीन बटवारें के विवाद में अपने चाचा दुर्गा दत्त पंत को गोली मारकर प्रकाश पंत फ़रार था.STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार हत्यारोपी अभियुक्त प्रकाश पंत अपनी पहचान बदलकर ओम प्रकाश के नाम से घटना कारित करने के बाद से दिल्ली,बेंगलुरु, तमिलनाडु गुजरात,पुणे व हरियाणा जैसे शहरों में पनाह लेकर 14 वर्षो से छिपता रहा. जांच पड़ताल में पता चला कि अभियुक्त वेल्डिंग काम मास्टर कारीगर है.इसी हुनर के चलते उसे अपनी जीविका चलाने में वर्षो तक दिक्कत नहीं हुई.इसी के चलते वह आसानी से देश के कई राज्यों में वेल्डिंग फेब्रिकेशन फीटर के कार्य में अपनी पहचान छुपा अलग-अलग वर्कशॉप और फैक्ट्रीयों में काम करता रहा..
जमीन बटवारें में चाचा की मनमानी बढ़ने से हुई घटना: आरोपी
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश पंत ने पूछताछ ने बताया कि हत्या की घटना से पूर्व वह फरीदाबाद में वेल्डिंग फेब्रिकेशन फ़ीटर का काम करता था.चंपावत में उनकी पैतृक जमीन थी.लेकिन प्रोपर्टी बटवारें को लेकर उसके पिता और लालकुआं निवासी चाचा दुर्गा प्रकाश पंत के बीच लंबे समय तनावपूर्ण विवाद चल रहा था. इसी बीच घटना वाले दिन 10 दिसंबर 2009 को प्रकाश के मुताबिक वह दिल्ली से अपने चाचा के पास लालकुआं (बिंदुखाता) में जमीन के संबंध में बात करने आया था. उसने अपने चाचा को खूब समझाया.परंतु वह नहीं माने.इसी दौरान उसने आक्रोश में आकर तमंचे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.. घटना कारित करने के बाद वह बेंगलुरु,तमिलनाडु,दिल्ली गुजरात व पुणेआदि स्थानों में पहचान छुपा रहा.. वर्ष 2016 में उसने उन्नाव उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक परिवार की लड़की पूजा से शादी कर ली.. पारिवारिक जीवन चलाने के लिए एक बार फिर वह गुपचुप तरीके से हरियाणा के बल्लभगढ़ आ गया.यहाँ आकर उसने मशीनें व अन्य सामान ख़रीदकर अपनी वेल्डिंग की दुकान खोल ली.. पिछले 7 साल से हरियाणा में जीवन व्यापन के दौरान वर्तमान समय में प्रकाश के तीन बेटे हैं.
पुलिस से बचने के लिए नेपाल में बसने की अफवाह फैलाई
हत्या के आरोप में गिरफ्तार प्रकाश पंत ने एसटीएफ की पूछताछ में यह भी बताया कि हत्या की घटना कारित करने के बाद उसने अपने रिश्तेदार और पुराने लोगों द्वारा नेपाल में जाकर वही बसने की अफवाह फैला दी.. ताकि पुलिस की कार्यवाही बच सके.. प्रकाश की यह चालबाजी काफी समय तक पुलिस को चकमा देता रही..
जनवरी 2023 से वर्तमान तक STF 50 इनामी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी: एसएसपी STF
उत्तराखंड एसटीएफ एसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक ऑपरेशन प्रहार के तहत एसटीएफ जनवरी 2023 से वर्तमान समय तक 50 इनामी अपराधियों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस कार्यवाही के दौरान में अब तक 01 लाख के 05 ईनामी अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं..