आंध्र प्रदेश से टाटा सूमो में 90 किलो अवैध गाँजा लाकर ऋषिकेश सप्लाई करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार. पुलिस को डोईवाला निवासी आका की तलाश.

देहरादून:आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से बकायदा टाटा सुमो गाड़ी पर 90 किलो अवैध गाँजे की खेप लाकर ऋषिकेश के इलाकें में सप्लाई के लिए लाने वाले शातिर दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है.पकड़ी गई गाँजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रुपये आंकी गई.पुलिस खुलासे के अनुसार कई राज्यों की पुलिस की आंखों में धूल झोंक सैकड़ों किलोमीटर सड़क मार्ग के रास्ते विशाखापट्टनम से गांजे की खेप उधम सिंह नगर के रास्ते ऋषिकेश पहुंची. नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ी का नंबर उधम सिंह नगर का बताया जा रहा हैं.

दून पुलिस के मुताबिक मुखबिर तंत्र की सटीक सूचना के आधार पर 10 अप्रैल 2023 को ऋषिकेश के श्यामपुर फाटक में सोमवार तड़के 2:30 से 3:00 के बीच सघन चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से लगभग 90 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ.मौके से गाड़ी में सवार रोहित और मनजीत नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में अब मुख्य आरोपी के "मामा" की गिरफ्तारी.रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और निगरानी का था जिम्मा.

डोईवाला के वांटेड नशा तस्कर के इशारे में गाँजे डिलीवरी:तस्कर

 पुलिस खुलासे के मुताबिक गिरफ्तार दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग डोईवाला  केशवपुरी बस्ती निवासी दिनेश यादव के लिए काम करते हैं.दिनेश ने ही उनको गाड़ी उपलब्ध कराई जिसको लेकर वह लोग विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) गए.वहीं पर दिनेश द्वारा बताए गए उसके जान पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा गाँजे की डिलीवरी दी गई.  तस्करों के मुताबिक गाँजे की खेप देने वाले विशाखापट्टनम व्यक्ति का नाम पता वह लोग नहीं जानते हैं.ऐसे में 90 किलों गाँजे की खेप आंधप्रदेश से लेकर उधमसिंह नगर के रास्ते से ऋषिकेश पहुँचे. गिरफ्तार तस्करों ने यह भी बताया कि उनके आका दिनेश यादव द्वारा बताया गया था कि ऋषिकेश के मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अलग-अलग ठिकानों पर गाँजा सप्लाई करना था.

यह भी पढ़ें 👉  अपने ही शिक्षक के घर हाथ साफ करने वाली 12वीं की छात्रा और उसका दोस्त गिरफ्तार,अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखों की ज्वैलरी बरामद..
बाइट:दलीप सिंह कुँवर,SSP/DIG देहरादून

वांछित दिनेश यादव की धरपकड़ में जुटी पुलिस

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार डोईवाला पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती निवासी दिनेश यादव इस मामले में वांटेड किया गया है. पुलिस की टीमें उसकी धरपकड़ में जुटी है. वही गिरफ्तार तस्करों और वांछित घोषित किए गए दिनेश यादव की अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा.

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल संचालक के घर दिनदहाड़े हुई डकैती का खुलासा,लुटे गए क़ीमती जेवरातों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश गिरफ्तार.परिचित ही निकला डकैती का सूत्रधार

गिरफ्तार तस्कर

1-रोहित पुत्र नरेश निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून.

2-मनजीत पुत्र लल्लन राजभर निवासी प्रेमनग बाजार थाना जनपद देहरादून.

बरामदगी

 1-कुल 90 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 36,00,000)

2-एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें