सुद्धोवाला जेल में बंद विचाराधीन दो कैदियों की मौत.. एक था बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट कांड का आरोपी डॉक्टर..न्यायिक जाँच व वैद्यानिक कार्यवाही प्रारम्भ…

देहरादून: सुद्धोवाला जेल में बंद दो विचाराधीन कैदियों की एक घण्टें के अंतराल में एकाएक मौत का मामला सामने आया है.इनमें एक कैदी बहुचर्चित किडनी रैकेट कांड का मुख्य आरोपी डॉक्टर संजय दास था,जो वर्ष 2018 से सुद्धोवाला जेल में बंद था.जेल प्रशासन के मुताबिक डॉ संजय दास जेल में आने के वक्त से हार्ट (Cardiac Illness)का मरीज था,जिसके चलते उसका जेल प्रशासन द्वारा पूर्व में इलाज करा स्टंट भी डलवाए गए थे..24 जून 2024 से मृतक संजय दास का चिकित्सकीय देख-रेख में जेल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था.लेकिन 25 जून 2024 को बन्दी का स्वास्थ्य दशा ज्यादा खराब होने पर कारागार चिकित्साधिकारी के परामर्शानुसार आपातकाल में उपचार के लिए शाम 05:30 में जेल एम्बुलेंस से दून अस्पताल भेजा गया,जहाँ डॉक्टरों द्वारा जांच उपरान्त बन्दी डॉ संजय दास को मृत घोषित कर दिया गया.. मृतक डॉ संजय दास पुत्र छोटेलाल दास मूल रूप से बिहार के जिला अररिया,फोरविसगंज थाना फोरविसगंज का रहने वाला था.

2018 में जेल में बंद होने के बाद पैरोल पर भी बाहर आया था मृतक डॉक्टर..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF को मिली Cyber Crime में बड़ी सफलता: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार. डेढ़ सौ से अधिक फ़र्जी बैंक खातों के जरिए अनगिनत लोगों से धोखाधड़ी..देहरादून और अंबाला में 5.43 करोड़ की ठगी..

बता दें कि 2017 में थाना डोईवाला क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बहुचर्चित किडनी रैकेट का दून पुलिस ने खुलासा किया था. इस केस संगीन केस में अस्पताल संचालक डॉक्टर सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.इसमें से बिहार निवासी मुख्य आरोपी डॉक्टर संजय दास 2018 से किडनी रैकेट आरोप में देहरादून सुद्धोवाला जेल में बंद था.हालांकि बीच में वह पैरोल पर बाहर भी आया था. हाल फिलहाल वह 2023 से सुद्धोवाला जेल में बंद था..

मृतक डॉक्टर मानव अंगो एवं उत्तकों का प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत संगीन जुर्म में कारागार में था निरूद्ध..

सुद्धोवाला जेल प्रशासन के अनुसार विचाराधीन बन्दी डॉ संजय दास पुत्र छोटे लाल दास निवासी-वार्ड नंबर-05 फोरविसगंज थाना फोरविसगंज जिला-अररिया (बिहार) को न्यायालय,विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट एवं न्यायालय,षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,देहरादून के न्यायालय से निर्गत अभिरक्षा वारन्ट अपराध संख्या-294/2017  धारा- 3 (1) गैंगस्टर एक्ट एवं अ0सं0- 518/18 धारा- 18/19/19 (ए)/20 मानव अंगो एवं उत्तकों का प्रत्यारोपण अधिनियम एवं अ0सं0-256/17 धारा- 420,120बी, 342,370 भा0द0सं0 चालानी थाना-डोईवाला, देहरादून के अन्तर्गत दिनांक 13.05.2023 को इस कारागार में निरूद्ध किया गया. बन्दी के जेल में प्रवेश के उपरान्त चिकित्सकीय परीक्षण में बन्दी Cardiac Illness पाये जाने पर बन्दी को जेल चिकित्साधिकारी की देख-रेख में उपचार प्रदान किया जा रहा था.बन्दी दिनांक 24.06.2024 से चिकित्सकीय देख-रेख में जेल अस्पताल में भर्ती रहकर उपचार प्राप्त कर रहा था.इसके बाद  25.06.2024 को बन्दी का स्वास्थ्य दशा खराब होने पर कारागार चिकित्साधिकारी के परामर्शानुसार आपातकाल में अग्रिम उपचार के लिए शाम 05:30 बजे जेल एम्बुलेंस से दून अस्पताल, देहरादून भेजा गया. जहाँ चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा जांच उपरान्त बन्दी को मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन के अनुसार बन्दी की मृत्यु की सूचना इस कारागार के रेडियोग्राम संख्या-मेमो/यू0टी0/24 दिनांक-25.06.2024 के माध्यम से समस्त उच्च स्तरों पर प्रेषित कर दी गयी है. बंदी मृत्यु की न्यायिक जाँच, पंचनामा, पोस्टमार्टम एवं कारागार स्तर से अन्य आवश्यक अपेक्षित वैद्यानिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 06 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के कार्यभार में फ़ेरबदल…

दूसरा मृतक कैदी Chronic Alcoholic ग्रसित था: जेल प्रशासन

 वहीं दूसरी तरफ 23 जून 2024 को सुद्धोवाला जेल में आए कैदी रणबीर रावत की भी 25 जून 2024 को उपचार के दौरान मौत हो गई.. जिला कारागार देहरादून के अनुसार जेल में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी रणवीर रावत पुत्र स्व स्वरूप सिंह रावत निवासी-ग्राम ढ़ंगू मन्दार थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल को  न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के न्यायालय से निर्गत अभिरक्षा वारन्ट अपराध संख्या-347/2024  धारा-379,411 भा0द0सं0 चालानी थाना- ऋषिकेश, देहरादून के अन्तर्गत दिनांक 23.06.2024 को सुद्धोवाला कारागार में निरूद्ध किया गया. बन्दी के जेल में प्रवेश के उपरान्त चिकित्सकीय परीक्षण में बन्दी Chronic Alcoholic पाये जाने पर बन्दी को जेल चिकित्साधिकारी के द्वारा अपनी देख-रेख में जेल अस्पताल में निरूद्ध किया गया था.इसी बीच 25 जून 2024 को बन्दी रणवीर का स्वास्थ्य दशा खराब होने पर कारागार चिकित्साधिकारी के परामर्शानुसार आपातकाल में अग्रिम उपचार के लिए शाम 05:35 में जेल एम्बुलेंस से दून अस्पताल, देहरादून भेजा गया,जहाँ चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा जांच उपरान्त बन्दी को मृत घोषित कर दिया गया.. बन्दी की मृत्यु की सूचना इस कारागार के रेडियोग्राम संख्या-मेमो/यू0टी0/24 दिनांक 25.06.2024 के माध्यम से समस्त उच्च स्तरों पर प्रेषित कर दी गयी है.वही बंदी मृत्यु की न्यायिक जाँच, पंचनामा, पोस्टमार्टम एवं कारागार स्तर से अन्य आवश्यक अपेक्षित वैद्यानिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है..

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने किए दारोगाओं के बंपर तबादले…भारी संख्या में चौकी प्रभारी बदले गए..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें