शिकंजा:हाथी दांत तस्करों के अन्तर्राज्यीय गिरोह का उत्तराखंड STF ने किया पर्दाफ़ाश.. 03 वन्यजीव माफियाओं को गिरफ्तार कर बेशकीमती 14 किलो,02 हाथी के दांत बरामद..

 हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में हाथी दाँत के साथ 03 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार..

वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में STF उत्तराखण्ड व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर और श्यामपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 02 अदद हाथी दांत के साथ 03 अन्तर्राष्टीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार ..

    देहरादून/ हरिद्वार: उत्तराखंड में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी हैं.. इसी क्रम में STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व उत्तराखण्ड एसटीएफ व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर सहित थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में शनिवार शाम जनपद हरिद्वार क्षेत्र से 02 अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए वन्यजीव माफियां गौतम सिंह व चन्दन सिंह निवासीगण कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर (यूपी) के कब्जे से 01 अदद हाथी दांत ( वजन करीब 07 किलो) बरामद किया.  तत्पश्चात दोनों तस्करों से विस्तृत पूछताछ के उपरान्त ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी तस्कर जितेन्द्र सिंह को देर रात्रि दूसरे हाथीदाँत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया. यूपी बिजनोर और हरिद्वार निवासी गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे.

यह भी पढ़ें 👉  Good News: चारधाम भक्तों के उत्साह ने बना दिया नया इतिहास..पहली बार तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंची 50 लाख के पार..श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद..

हाथियों के शिकार कब,कहाँ और किस जंगल मे हुआ इसकी पूछताछ जारी: STF

  STF एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा कल हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है.इस दौरान 03 शातिर वन्यजीव तस्करों को 02 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्त में आये तस्कर लम्बे समय से हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था.इसी क्रम STF की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही करने के लिए लगाया गया था.शनिवार 27 जुलाई 2024 को जब गिरफ्तार किए गए तस्कर हाथीदाँत को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकले तो STF टीम द्वारा कार्यवाही कर शाम को 02 तस्कर और फिर देर रात्रि 01 तस्कर को कुल 02 हाथीदांत के साथ गिरफ्तार किया गया. तस्करों ने हाथी का शिकार कब,कहाँ और किस जंगल में किस तरह किया गया,ये पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है,इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है. पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  महिला दारोग़ा मौत मामलें में तेज गति व लापरवाही से बस चलाने वाले ड्राइवर को दून ने किया गिरफ्तार..नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर सख़्त कानूनी शिकंजा…

गिरफ्त में आये तस्कर हत्या के केस में भी पहले खेल जा चुके हैं: STF

STF के जांच में पता चला कि   गिरफ्तार तस्करों में से एक गौतम सिंह वर्ष 2017 थाना मण्डावली जिला बिजनौर से हत्या और जितेन्द्र सैनी वर्ष 2017 में थाना श्यामपुर से फॉरेस्ट एक्ट के मुकदमें में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के धारचूला गरबा धार में लैंड स्लाइड का ज़लज़ला, आदि कैलाश यात्रा प्रभावित,प्रवासियों की भी बड़ी मुश्किलें,भयावह वीडियो आया सामने..

    एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें. उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी  वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी.ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.

गिरफ्तार वन्यजीव तस्कर

  1. गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी ग्राम आमगारपुर, थाना मण्डावली, जनपद बिजनौर,(युपी) उम्र 48 वर्ष.

2. चन्दन सिंह पुत्र रामकुवर, निवासी ग्राम आमगारपुर, थाना मण्डावली, जनपद बिजनौर,(यूपी) उम्र 48 वर्ष.

3. जितेन्द्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी नौरंगाबाद , थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार..

बरामदगी

02 हाथी दांत (वजन करीब 07-07 किग्रा )..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें