सतर्कता:देहरादून में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर दून पुलिस की कसरत जारी.. SSP देहरादून द्वारा ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक..मांगे सुझाव..मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरतने वालों को कार्यवाही की हिदायत..

पुलिस चैकिंग में 419 ज्वेलरी दुकानों में से 361 ज्वैलरी शॉप्स में अलार्म नहीं और नाही सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त मिले..

बेहतर सुरक्षा के मांगे सुझाव.. मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही की हिदायत..

देहरादून: हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती होने के बाद राजधानी देहरादून में सर्राफ़ा प्रतिष्ठानों सहित अन्य दुकानों की सुरक्षा बेहतर करने की कवायत देहरादून पुलिस द्वारा जारी है..इसी क्रम में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ गुरुवार महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतजामों को लेकर जहां ज्वेलर्स एसोसिएशन से सुझाव मांगे गए.तो वही मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की भी हिदायत दी गई. 

पुलिस चैकिंग में 419 ज्वेलरी दुकानों में से 361 ज्वैलरी शॉप्स में अलार्म नहीं और नाही सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त मिले..

यह भी पढ़ें 👉  खुलासा: आश्रय देने वाले ने ही विश्वासघात कर अपने सहयोगी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा..प्रेमनगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा..शातिर हत्यारा गिरफ्तार..

  05 सितंबर 2024 को पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद  एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों के साथ ज्वैलरी शोरूम्स/ दुकानों में सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की गई.साथ ही सुरक्षा एंव अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये. इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि विगत दिनों पुलिस द्वारा जनपद देहरादून की 419 ज्वैलरी शॉप्स को चैक किया गया था,जिनमें से 361 ज्वेलरी शॉप में अलार्म नहीं मिले,जबकि कुछ ज्वैलरी शाँप्स में सीसीटीवी कैमरे खराब या नही लगे हुये पाये गये.ऐसे में एसएसपी अजय सिंह द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो को सभी दुकानों में अलार्म सिस्टम लगाने और अलार्म सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए  स्विच को ईजी एक्सेक्स वाली जगह पर लगाने के निर्देश दिए गये,ताकि किसी घटना के घटित होने पर तत्काल अलार्म सिस्टम को ऑन किया जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, सूची जारी...

पर्यटन सीजन में सतर्क रहने और दुकानों में काम करने वालों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने पर जोर:SSP दून

वही इसके अतिरिक्त देहरादून में पर्यटकों की आवाजाही अधिक होने के कारण ज्वैलरी की दुकानों में आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने के लिए अवगत कराया गया.ताकि प्रतिष्ठानों में आने -जाने वाले व्यक्तियों की आसानी से पहचान की जा सके. साथ ही ज्वैलरी की दुकानों में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए,जिससे उनके पूर्व इतिहास की जानकारी हो सके..

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की समय-समय पर सुरक्षा समीक्षा करने की पुलिस अधिकारियों के निर्देश:SSP

यह भी पढ़ें 👉  Exclusive: केदार धाम में जमकर हुई बर्फबारी, श्रद्धालुओं में उत्साह. पहाड़ो में तापमान गिरा,मैदान में बढ़ी ठिठुरन..

वहीं दूसरी तरफ इसके अतिरिक्त ज्वैलरी शॉप्स में किए गए सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा के लिए समय-समय पर उनकी चेकिंग सुनिश्चित करने हेतु अधिनस्त अधिकारियों को एसएसपी अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया. साथ ही सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान स्वामी के विरुद्ध नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

मसूरी पेट्रोल पंप में हुई घटना के सफल वर्कआउट को लेकर एसएसपी देहरादून को किया गया सम्मानित..

देहरादून के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान पेट्रोल पम्प एसोसिएशन से आये पदाधिकारियों द्वारा विगत दिनों मसूरी पैट्रोल पम्प में हुयी घटना के त्वरित अनावरण में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रंशसा की गई. ऐसे में एसएसपी देहरादून  एसपी सिटी सहित प्रभारी निरीक्षक मसूरी को सम्मानित किया गया..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें