SSP देहरादून की सटीक रणनीति से White Collar Criminals के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता..
देहरादून: पूरे उत्तर भारत में ठगी का जाल बिछाकर अरबों रुपए की भूमि धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना बाबा अमरीक उर्फ़ मलकीत को आखिरकार दून पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं..लंबे समय से सक्रिय महाठग बाबा अमरीक की तलाश कई राज्यों की पुलिस को थी.ऐसे में देहरादून पुलिस के इस सफलता के बाद अलग-अलग प्रदेशों की पुलिस बाबा अमरीक से पूछताछ करने के लिए थाना राजपुर पहुँची हैं..बता दें की यूपी-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अपने गिरोह के ज़रिए जाल बिछाकर भूमि खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इस अन्तर्राज्यीय गैंग के 05 सदस्यों को दून पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं..
सस्ते दामों में जमीन बेचने का झांसा देकर अनगिनत लोगों से अरबों की ठगी…
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त बाबा अमरीक ने बताया गया कि उसके द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जमीन दिलाने के एवज में उनके साथ धोखाधडी की जाती है..अभियुक्तों द्वारा लोगों को सस्ते दामों में जमीन बेचने का लालच देकर अपने पास बुलाया जाता है.उसके बाद लोगों का विश्वास जीतने के लिये बाबा अमरीक द्वारा जमीन की मिट्टी को उठाकर उसे सूंघते हुए लोगों को उक्त जमीन उनके लिये उपयुक्त होने का विश्वास दिलाया जाता है.फिर उनसे उक्त जमीन के एवज में मोटी धनराशि लेने के बाद तरह-तरह के बहाने बनाकर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिये बार-बार समय लिया जाता है.और फ़िर मौका देखकर सभी अभियुक्त वहां से फरार हो जाते हैं.और नये ग्राहक की तलाश करने लगते हैं.गिरफ्तार गैंग अभियुक्तों द्वारा अब तक कई राज्यों में अनगिनत लोगों से अरबों रुपये की धोखाधडी की गई है.इसके सम्बन्ध में उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक मुक़दमें दर्ज हैं..
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार धार 420/406/467/ 468/471/120(इ) आईपीसी बनाम संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी गोविंद सिंह पुंडीर को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए गए थे.इस अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहा थे. अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में 14 जुलाई 2024 को गिरोह के सदस्य मौहम्मद अदनान पुत्र स्व मौहम्मद गुफरान को सहारनपुर से और 19 जुलाई 2024 को अमजद अली पुत्र यूनुस अली सहित शरद गर्ग पुत्र संजीव गर्ग,साहिल पुत्र संजय कुमार को उत्तर प्रदेश व हरियाणा से जबकी अभियुक्त रणवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट के मुताबिक अभियोग में वांछित 02 अन्य अभियुक्तों संजीव कुमार और संजय गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए.परंतु अभियुक्तगण के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुऐ 28 जुलाई 2024 को उनके यमुनानगर हरियाणा स्थित घर पर नोटिस तामीली कि कार्यवाही की गई.इसमें अभियुक्तों के निर्धारित समयावधी में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने पर उनके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट प्राप्त किये गये हैं,जिनकी जल्द ही तमिली की जाएगी. थाना प्रभारी पीडी भट्ट के अनुसार उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के बाद से ही गिरोह का सरगना बाबा अमरीक लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वांरट प्राप्त किये गये थे.इसी क्रम में सुरागरसी/पतारसी व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार गैर प्रान्तों में दबिशें दी जा रही थी.इसी प्रयासों के दौरान 20 सितंबर 2024 को राजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरोह के सरगना बाबा अमरीक को पौन्टा साहिब हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया..
गिरफ्तार अभियुक्त :-
बाबा अमरीक उर्फ मलकीत पुत्र धर्म सिंह,निवासी- नाडा साहिब थाना चण्डी मन्दिर पंचकुला हरियाणा उम्र 60 वर्ष .
आपराधिक इतिहास- बाबा अमरीक उर्फ मलकीत:
1- मु0अ0सं0 76/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0 थाना राजपुर देहरादून
2- मु0अ0स0 35/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0 थाना बसंत विहार देहरादून ..
3- मु0अ0सं0 416/2023 धारा 379/420 थाना जगाधरी यमुनानगर हरियाणा..
4- मु0अ0सं0 159/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/406/504/506 भादवि0 थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0..
5- मु0अ0सं0 453/2022 धारा 420/467/468/471/120बी/507 भादवि0 थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उ0प्र0.
6- मु0अ0सं0 396/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0 कोतवाली देहात सहारनपुर उ0प्र0.
7- मु0अ0सं0 491/2022 धारा 420/406 भादवि0 थाना देवबन्द सहारनपुर उ0प्र0.
8- मु0अ0सं0 480/2023 धारा 420/406/342/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0.
9- मु0अ0सं0 226/2023 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि0 थाना सरदना मेरठ उ0प्र0..
10- मु0अ0सं0 592/2023 धारा 174-ए भादवि0 जगाधरी यमुनानगर हरियाणा.
11- मु0अ0सं0 599/2023 धारा 174-ए भादवि0 जगाधरी यमुनानगर हरियाणा..
12- मु0अ0सं0 165/2023 धारा 420/467/468 भादवि0 थाना गंगौह सहारनपुर उ0प्र0..
13- मु0अ0सं0 189/2023 धारा 452/506 भादवि0 थाना यमुनागर सिटी हरियाणा..
14- मु0अ0सं0 673/2022 धारा 420/120बी/406 भादवि0 थाना भगवानपुर हरिद्वार..
15- मु0अ0स0 355/2022 धारा 420/120बी भादवि0 थाना कुतुबशेर सहारनपुर उ0प्र0..
16- मु0अ0सं0 176/2022 धारा 120बी/406/420 भादवि0 थाना पंजोखरा अम्बाला.
17- मु0अ0सं0 407/2023 धारा 148/149/285/323/336/506 भादवि0 व 25 आर्म्स एक्ट थाना छप्पर यमुनानगर हरियाणा.
18- मु0अ0सं0 160/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/504/506/406 भादवि0 थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0..