नकली दवा रैकेट के तह तक जाएंगे..प्रकरण गंभीर है.किसी को बख्शा नहीं जाएगा:एसएसपी देहरादून.
देहरादून: नकली दवाओं के प्रकरण में दून पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ जांच पड़ताल जारी रखते हुए इस बात का खुलासा किया है कि पिछले 02 वर्षों 7 करोड रुपए से अधिक मूल्य की नकली दवाएं देश के 44 स्थान में सप्लाई की गई. इतना ही नहीं बीते सितंबर माह में अकेले दिल्ली में 90 लाख रुपए की नकली दवाएं बेची गई..ऐसे में इस सम्बन्ध में देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा तत्काल गठित की गई स्पेशल टीम को दिल्ली सहित बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश आदि जैसे तकरीबन देश के 44 स्थानों में सप्लाई होने वाली नकली दवाओं की रिकवरी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया हैं.ताकि न सिर्फ़ बीमार लोगों को इस नक़ली दवा से बचाया जा सके,बल्कि मेडिकल स्टोर इन नकली दवाओं को उपभोक्ताओं तक न पहुँचा सके. इसके अतिरिक्त देश के सभी ड्रग कंट्रोलर को पत्राचार के माध्यम से सम्बन्धित स्थानों के ज़रिए स्वास्थ्य विभाग के सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है.साथ ही नकली दवाओं से सम्बन्धित राज्यों के पुलिस अधीक्षकों को भी इस सम्बन्ध में देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा अपने स्तर से स्वास्थय विभाग के अधिकारियो के साथ समन्यव स्थापित करते हुए इन नकली दवाओं को जब्त करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है..
बता दें कि देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पिछले दिनों देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के धरपकड़ के दौरान नकली दवाओं के कारोबार का गोरखधंधा सामने आया था. कार्यवाही के दौरान जांच-पड़ताल में इस बात की पुख्ता जानकारी सामने आयी की पकड़े गये गिरोह द्वारा देशभर के कई राज्यों में नकली दवाएं सप्लाई होती हैं.इसी क्रम में एसएसपी के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा धरपकड़ की कार्यवाही में करोड़ों के नकली साम्राज्य को ध्वस्त करते हुए लाखों रुपये की नकली दवाएं भारी सँख्या में ज़ब्त की गई.. इसके अलावा नकली दवाओं के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश जारी है..
ड्रग कंट्रोलर देहरादून को मुख्य अभियुक्त द्वारा सप्लाई की गयी नकली दवाओं के सप्लायरों की सूची और आवश्यक कार्यवाही के लिए जानकारी उपलब्ध करायी गई: एसएसपी
विभिन्न राज्यों केे सम्बन्धित पुलिस अधीक्षको को अपने स्तर से नकली दवाओं के जब्तीकरण के लिए किया गया पत्राचार: एसएसपी
देहरादून पुलिस के अनुसार 14 अक्टूबर 2023 को थाना रायपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली दवाओं को बरामद कर मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया था.इस सम्बन्ध में थाना रायपुर पर धारा: 420, 467 468, 471, 483,336 IPC में मुकदमा पंजीकृत किया गया. इस दौरान नकली दवाओं के व्यापार में लिप्त अभियुक्तों के खातों से लाखों रुपये के बैंक ट्रांजेक्शन का होना पाया गया था.साथ ही नकली दवाओं की खेप को देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 44 स्थानों पर सप्लाई किये जाने की जानकारी प्रकाश में आयी.ऐसे में इस सम्बन्ध में वाणिज्य कर विभाग से सम्पर्क कर अभियुक्तों के बैंक डिटेल्स से सम्बन्धित डाटा प्राप्त किया गया.इसमें पता चला कि वर्ष 2022-23 के दौरान 02 वर्षो में लगभग 07 करोड रुपये मूल्य की दवाओं को अभियुक्तों द्वारा देश के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया गया..इतना ही नहीं इस जानकारी में यह भी पता चला की मात्र दिल्ली के एक सप्लायर को बीते सितंबर (2023) माह को 90 लाख रुपये मूल्य की दवाएं सप्लाई की गई..ऐसे में देहरादून एसएसपी द्वारा गठित की गई स्पेशल पुलिस टीम द्वारा देश के उन राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई प्रचलित हैं जहां जिंदगी से खिलवाड़ करने वाली नकली दवाएं सप्लाई की जाती हैं..