Well Done: उत्तर भारत में अरबों रुपये की ठगी करने वाले अमरीक गैंग का दून पुलिस ने आखिकार कर दिया सफाया..गैंग का मुख्य इनामी अभियुक्त संजीव भी गिरफ्तार..धरपकड़ के लिए हरियाणा में डेरा डाले हुए थी राजपुर पुलिस..गैंग सरगना बाबा अमरीक सहित गिरोह सभी 08 सदस्य अब सलाख़ों के पीछे..

एसएसपी दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस ने किया अमरीक गैंग का सफाया..

बाबा अमरीक गैंग का मुख्य सदस्य 10 हजार रु० का ईनामी अभियुक्त संजीव कुमार आया दून पुलिस की गिरफ्त में..

अभियुक्त की गिरफ्तारी व संपत्ति की कुर्की के लिए 03 दिनों से दून पुलिस ने हरियाणा में डाला था डेरा.

पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त अपने घर से हो गया था फरार..

पुलिस द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर लगातार दी जा रही थी दबिश..

बाबा अमरीक गैंग द्वारा कई राज्यों में की गयी अरबों रुपये की धोखाधडी में शामिल था गिरफ्तार अभियुक्त..

अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर  प्रदेश,हरियाणा व पंजाब में भूमि धोखाधडी व अन्य अपराधों के डेढ दर्जन से अधिक मुक़दमें दर्ज.. 

गैंग के मुख्य सरगना बाबा अमरीक सहित 07 सदस्यो को दून पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल..

एसएसपी दून के निर्देशन में अमरीक गैंग के सभी सदस्यों में गैंगस्टर लगाने की चल रही है तैयारी..

देहरादून: उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश पंजाब व हरियाणा जैसे उत्तर भारत के राज्यों में जमीन खरीद-फ़रोख़्त के नाम पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले बाबा अमरीक गैंग का आखिरकार देहरादून पुलिस ने पूरी तरह से सफाया कर दिया है. गैंग के 8वें मुख्य अभियुक्त संजीव कुमार को भी आखिरकार राजपुर पुलिस ने यूपी के मोहंड से गिरफ्तार कर लिया है. 10000 की इनामी अभियुक्त संजीव के घर की कुर्की और गिरफ्तारी के लिए पिछले तीन दिनों से देहरादून की राजपुर पुलिस थाना प्रभारी पी.डी. के नेतृत्व में हरियाणा के यमुनानगर (जगाधरी) में डेरा डाले हुई थी. बता दें कि अब तक गैंग के सरगना बाबा अमरीक सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है. पुलिस की मानें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा और पंजाब में जमीन खरीद-फ़रोख़्त के नाम पर अनगिनत लोगों से अरबों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इस पूरे गैंग का सफाया कर एक-एक कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.. लैंड फ्रॉड के नाम आतंक बन चुके बाबा अमरीक सिंह गैंग को नेस्तनाबूद करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देश पर राजपुर पुलिस विगत कई दिनों से युद्धस्तर पर गिरोह से जुड़े असभी अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिसम्बर की ठंड में रहेगा, सियासी पारा गर्म. केंद्रीय नेताओं के ताबातोड़ दौरे. जानिए कौन,कब,कहाँ आ रहा है..

 सस्ते दामों में जमीन बेचने का लालच देकर खरीदारों को फसाया जाता था..

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार ने पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जमीन दिलाने के एवज में उनके साथ धोखाधडी की जाती है,अभियुक्तों द्वारा लोगों को सस्ते दामों में जमीन बेचने का लालच देकर अपने पास बुलाया जाता है.और लोगों का विश्वास जीतने के लिये बाबा अमरीक की मदद से जमीन की मिट्टी को उठाकर उसे सूंघते हुए लोगों को उक्त जमीन उनके लिये उपयुक्त होने का विश्वास दिलाया जाता है.फिर उनसे उक्त जमीन के एवज में मोटी धनराशि लेने के बाद तरह-तरह के बहाने बनाकर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिये बार-बार समय लिया जाता है.इसके बाद  मौका देखकर सभी अभियुक्त वहां से फरार हो जाते हैं और नये ग्राहक की तलाश करने लगते हैं. अभियुक्तों द्वारा अब तक विभिन्न राज्यों में कई लोगों से अरबों रुपये की धोखाधडी की गई है,जिसके सम्बन्ध में उनके विरूद्ध अलग-अलग राज्यों में धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक मुक़दमें पंजीकृत हैं..

थाना राजपुर पुलिस के अनुसार एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है.इसी क्रम में थाना राजपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 76/24 धारा 420/406/467/ 468/471/120(इ) आईपीसी बनाम संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी  गोविंद सिंह पुंडीर को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए गए थे.वही अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहा थे.अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में दिनांक: 14-07-24 को गिरोह के सदस्य मौ0 अदनान पुत्र स्व- मौ0 गुफरान को सहारनपुर, दिनांक: 19-07-24 को अमजद अली पुत्र यूनुस अली, शरद गर्ग पुत्र संजीव गर्ग, साहिल पुत्र संजय कुमार को उत्तर प्रदेश व हरियाणा से जबकि अभियुक्त रणवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उक्त अभियोग पुलिस द्वारा गिरोह का सरगना बाबा अमरीक को दिनांक 20/09/24 को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  अवैध संबंधों के चलते पति ने कुल्हाड़ी वार कर पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारा घटना.

वही अभियोग में वांछित 02 अन्य अभियुक्तों संजीव कुमार व संजय गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए. परंतु अभियुक्तगण के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के लिए  न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुऐ दिनाँक 28/07/24 को उनके यमुनानगर हरियाणा स्थित घर पर नोटिस तामीली की कार्रवाई की गई.लेकिन इसके बावजूद दोनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे.इसके बाद एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था.फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 23/09/24 को सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कचहरी परिसर देहरादून से अभियुक्त संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद उपरोक्त गैंग के आखिरी व मुख्य सदस्य संजीव कुमार की संपत्ति की कुर्की व उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तीन दिन पूर्व उसके आवास हरियाणा पहुंची थी. कुर्की की भनक लगने पर व गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त संजीव कुमार अपने घर से फरार हो गया, जिसे संबंध में सुरागरसी -पतारसी  करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30/09/29 को अभियुक्त संजीव कुमार को मोहंड के पास से गिरफ्तार  किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: हाईटेक पुलिसिंग की तरफ बढ़ते कदम…SOG/LIU सहित वायरलेस शाखा हुए अत्याधुनिक रूप से मजबूत…SSP उधमसिंह नगर ने वितरित किये उच्च तकनीक से लैस लैपटॉप.. 

 गिरफ्तार अभियुक्त :-

संजीव कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी 588 दुर्गा गार्डन जगाधरी शहर, हाल पता अमर विहार कॉलोनी, जगाधरी शहर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष

आपराधिक इतिहास :-

अभियुक्त संजीव कुमार

1-  मु0अ0सं0 76/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भा०द०वि०, थाना राजपुर, देहरादून

2- मु0अ0स0 35/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0, थाना बसंत विहार, देहरादून 

3- मु0अ0सं0 416/2023 धारा 379/420 भादवी, थाना जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा

4- मु0अ0सं0 159/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/406/504/506 भादवि0, थाना नागल, सहारनपुर, उ0प्र0

5- मु0अ0सं0 453/2022 धारा 420/467/468/471/120बी/507 भादवि0, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, उ0प्र0

6- मु0अ0सं0 396/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0, कोतवाली देहात, सहारनपुर, उ0प्र0

7- मु0अ0सं0 491/2022 धारा 420/406 भादवि0, थाना देवबन्द, सहारनपुर, उ0प्र0

8- मु0अ0सं0 480/2023 धारा 420/406/342/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

9- मु0अ0सं0 226/2023 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि0 थाना सरदना, मेरठ, उ0प्र0

10- मु0अ0सं0 592/2023 धारा 174-ए भादवि0 जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा

11- मु0अ0सं0 599/2023 धारा 174-ए भादवि0 जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा

12- मु0अ0सं0 165/2023 धारा 420/467/468 भादवि0 थाना गंगौह, सहारनपुर, उ0प्र0

13- मु0अ0सं0 189/2023 धारा 452/506 भादवि0 थाना यमुनानगर सिटी, हरियाणा

14- मु0अ0सं0 673/2022 धारा 420/120बी/406 भादवि0 थाना भगवानपुर, हरिद्वार

15- मु0अ0स0 355/2022 धारा 420/120बी भादवि0 थाना कुतुबशेर, सहारनपुर, उ0प्र0

16- मु0अ0सं0 176/2022 धारा 120बी/406/420 भादवि0 थाना पंजोखरा, अम्बाला

17- मु0अ0सं0 407/2023 धारा 148/149/285/323/336/506 भादवि0 व 25 आर्म्स एक्ट थाना छप्पर, यमुनानगर, हरियाणा

18- मु0अ0सं0 160/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/504/506/406 भादवि0 थाना नागल, सहारनपुर, उ0प्र0

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें