शिकंजा: SSP देहरादून की सटीक रणनीति से कोबरा गैंग पर एक बार फिर कमर तोड़ कार्रवाई..₹23 लाख कीमत की बेशकीमती कोकिन के साथ 02 शातिर विदेशी पैडलर गिरफ्तार..नव वर्ष मसूरी पार्टी में सप्लाई होनी थी कोकीन..

राजपुर पुलिस अबतक गैंग के 06 विदेशी सहित 09 तस्करों को भेजा ज़ेल.. 2.5 करोड रुपए कीमत की कोकीन अब तक गैंग से बरामद

पूर्व में कोबरा गैंग की 06 विदेशी महिला तस्करों सहित 09 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं..अबतक 2.5 करोड रुपए कीमत की करीब 200 ग्राम कोकीन गैंग से बरामद की गई..

 देहरादून: राजधानी देहरादून में लंबे समय से सक्रिय कोबरा गैंग के नशा तस्करों खिलाफ लगातार देहरादून पुलिस कमरतोड़ कार्रवाई जारी है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति के चलते एक बार फिर कोबरा गैंग पर शिकंजा कसते हुए थाना पुलिस ने Zimbabwe और Tanzania निवासी 02 विदेशी ड्रग्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए कोबरा गैंग के दोनों विदेशी तस्करों के कब्जे से 33 ग्राम बेशकीमती कोकीन बरामद की गई है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 23 लाख रुपये से अधिक आंकी गई हैं. बता दें कि कोबरा गैंग के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 02 विदेशी महिला और 04 विदेशी पुरूष तस्कर सहित 09 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला है. इतना ही नहीं इस गिरोह से अब तक 2.5 करोड़ रुपये कीमत की 200 ग्राम कोकीन भी बरामद की जा चुकी है..

यह भी पढ़ें 👉  "ईद-उल-फितर" पर्व को लेकर उत्तराखंड में सुपर सिक्योरिटी अलर्ट जारी, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश..

थाना राजपुर के अनुसार उत्तराखंड मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये SSP देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा आगामी नव वर्ष व नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत दिये गये निर्देशो पर 29 दिसम्बर 2024 को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी दौराने चेकिंग मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोबरा गैंग के 02 मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बडी पार्टी में कोकिन की सप्लाई करने जा रहे हैं.इसी सूचना  पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड के पास से 02 विदेशी नागरिक  PRINCELY को 20 ग्राम अवैध कोकीन और उसके साथी MAKHOSELIZWE को 13 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 286/ 24 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. पूर्व में राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 07 पैडलरों सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

यह भी पढ़ें 👉  अद्भुत: देखिए यहाँ जम गए झरने, मनमोहक तस्वीरे. जमते झरने बने पर्यटको का आकर्षण.

आगामी नव वर्ष मसूरी पार्टी में  सप्लाई होनी थी कोकीन ड्रग्स..

थाना राजपुर प्रभारी पी.डी. भट्ट के अनुसार गिरफ्तार विदेशी अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य है.और मूल रूप से तंजानिया व ज़िम्बाब्वे देश के नागरिक है.वे लोग अक्सर अपने देश तंजानिया व जिंबॉब्वे से देहरादून आते जाते रहते है. उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में  अपने एजेंट /पेडलरों को सप्लाई की जाती है.आगामी नव वर्ष में व मसूरी में पार्टी के लिए सप्लाई करने की योजना बनाकर कोकीन कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लाये थे और आज उक्त कोकिन को पर्यटकों को सप्लाई करने के लिये मसूरी जा रहा थे. इससे पहले ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला: दो मासूम बेटियों का हत्यारा पिता लखनऊ से गिरफ्तार..दून पुलिस करेंगी जल्द बड़ा खुलासा..

गिरफ्तार अभियुक्त :-

(1)- PRINCELY S/O SANGITO SUMARI R/0 हाल निवासी स्ट्रीट नंबर C-18 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून, उम्र 32वर्ष.

मूल निवासी- TANZANIA

(2)-MAKHOSELIZWE S/0 ATWELL MOYO R/O हाल निवासी स्ट्रीट नंबर C-18 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून, उम्र 22 वर्ष .

मूल निवासी-ZIMBAWE 

बरामदगी

(1)- 33 ग्राम अवैध कोकीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 23 लाख)

(2)- बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू

(3)- 90 पन्नी

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें