सख़्ती:सड़क सुरक्षा.. ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी..शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्ति गिरफ्तार..55 नशेड़ियों को थाने की सैर..25 वाहन सीज..

राजपुर की घटना के बाद देहरादून पुलिस ने रात में इंटरसेप्टर नियुक्त कर कार्रवाई बढ़ाई..

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वाले 55 नशेड़ियों को थाने लाकर कराई परेड कार्रवाई..

रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 25 वाहनो को किया सीज..

सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर रात्रि में थाना पुलिस के अतिरिक्त यातायात पुलिस की 02 इंटरसेप्टर वाहनों को भी किया गया नियुक्त…

दुर्घटना संभावित स्थानों पर इंटरसेप्टर वाहनों द्वारा नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई..

देहरादून: ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के खिलाफ देहरादून पुलिस के एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई जा रही है.. एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइव जैसे 41 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों में नशे करने 55 लोगों को थाने में लाकर कार्रवाई की गई. जबकि शराब पीकर रैश ड्राइव करने वाले 25 वाहनों को सीज किया.. देहरादून अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई..

यह भी पढ़ें 👉  22वीं उत्तराखण्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ..  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया… इस बार ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल: CM धामी

     बता दें कि एसएसपी  देहरादून अजय सिंह द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात सुधार की दिशा में और सकारात्मक कदम उठाने और ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत रात्रि में ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए दुर्घटना संभावित स्थानों पर 02 अतिरिक्त इंटरसेप्टर वाहनों को नियुक्त किया गया है.. इसी क्रम एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर 15 और16 मार्च 2025 की रात्रि में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए सभी 41 वाहनों को सीज किया गया.वही रात्रि के समय तेज गति से वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 वाहनों को सीज किया गया. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 55 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया,जिनके बाद उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई. 

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार..सहायक समाज कल्याण अधिकारी ₹10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..विजलेंस ने किया यहाँ ट्रैप..

राजपुर में चार लोगों की जान जाने के बाद पूरे क्षेत्र में रात भर ट्रैफिक इंटरसेप्टर की कार्रवाई जारी.

पुलिस जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर रात्रि में ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं. इसी क्रम में राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से थाना राजपुर तिराहे तक तथा किरषाली चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग तक दो इंटरसेप्टर वाहनों को नियुक्त किया गया है,जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  ज़मीन धोखाधड़ी…आश्रम और स्कूल बनाने के नाम पर मुनाफे का लालच देकर जमीन खरीदवाने के एवज में करोडों की ठगी..SSP देहरादून में स्वयं संज्ञान लेकर हरियाणा के 16 सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर..धरपकड़ तेज़ की.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें