दुःखत:कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही महिला पुलिस दारोगा को बस ने कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत..घायल महिला कॉन्स्टेबल अस्पताल में भर्ती..

देहरादून: कांवड़ ड्यूटी के लिए देहरादून से हरिद्वार जा रही ASI महिला दरोगा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की दुःखत खबर सामने आई हैं.जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी बड़कोट थाने में तैनात एएसआई महिला दरोगा कांता थापा अपने सहयोगी महिला कांस्टेबल शकुंतला के साथ स्कूटी में सवार होकर देहरादून से हरिद्वार जा रही थी.तभी अजबपुर फ्लाईओवर पर पीछे आ रहे बेक़ाबू प्राइवेट वोल्वो बस ने स्कूटी सवार पुलिस कर्मियों को जबरदस्त टक्कर मारी,जिससे महिला दरोगा बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में ASI महिला दरोगा कांता थापा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.जबकि इस दुर्घटना में स्कूटी चालक महिला कांस्टेबल शकुंतला बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार के लिए नजदीकी कनिष्क अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: फिर एक बार उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री, 5 नवम्बर केदारनाथ आएगें पीएम मोदी. .
Oplus_0
Oplus_131072

आरोपित बस चालक पुलिस के पकड़ से बाहर:

इस दुर्घटना के संबंध में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार लापरवाही से बस चलाने वाले वोल्वो चालक का अभी कोई अता-पता नहीं है. हालांकि देहरादून की इस वॉल्वो बस को पुलिस ने अपनी कब्ज़े में ले लिया हैं. वही SO मोहन सिंह ने आरोपी बस चालक के नाम को भी बताने से इनकार करते गए विस्तृत जानकारी से पल्ला झाड़ दिया.हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि मुकदमें की तैयारी है.

तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाने के कारण हुई जानलेवा घटना..

पुलिस के अनुसार शनिवार 20 जुलाई 2024 को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की अजबपुर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट हो गया हैं. सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर जानकारी मिली कि बड़कोट उत्तरकाशी थाने में तैनात महिला ASI कांता थापा और देहरादून के कैण्ट थाने में नियुक्त महिला कांस्टेबल शकुंतला,जिनकी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार लगी थी. दोनों महिला कर्मचारी शकुंतला की स्कूटी से ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रहे थे.इसी दौरान अजबपुर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही प्राइवेट वोल्वो बस नंबर UK07 PA 6999  के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी,जिससे स्कूटी सवार दोनों महिला पुलिस कर्मी सड़क पर गिर गए. और ASI कांता थापा का सिर बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.वही दुर्घटना में महिला कॉन्स्टेबल शकुंतला को भी चोटे आई है,जिन्हें उपचार के लिए कनिष्क अस्पताल भिजवाया गया. मृतका कांता थापा के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेसन अस्पताल भिजवा गया है.वही घायल महिला कांस्टेबल शकुंतला का कनिष्क अस्पताल में उपचार चल रहा हैं. डॉक्टरों द्वारा उनके दाहिने हाथ में फैक्चर होने की संभावना व्यक्त की गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून डकैती कांड अपडेट: पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग...बदमाशों ने कई महीनों पूर्व की थी लूट की योजना..घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से लूटी गई थी कार...धरपकड़ के लिए सुदूर प्रांतों में कई टीमें दिन-रात जुटी..

नाम पता मृतक :-

कान्ता थापा पत्नी स्व- बृजमोहन

निवासी – वसुन्धरा विहार, थाना मुखानी, जिला नैनीताल, उम्र 58 वर्ष.

हाल निवासी – आवासीय परिसर थाना कैन्ट. 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:पुलिस मुठभेड़ के दौरान वसंत विहार लूटकांड के फरार 02 मुख्य बदमाश आये गिरफ्त में..मुठभेड़ में दारोग़ा और एक बदमाश को लगी गोली..एसएसपी देहरादून स्वयं रहे एक्शन मोड में..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें