बड़ी ख़बर:नशा तस्करों पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक..करोडों रुपयों कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 03 हाईटेक ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार..

अभियुक्तों के कब्जे से ( कीमत लगभग 02 करोड 05 लाख रू0 अर्न्तराष्ट्रीय बाजार / 63 लाख रु0 भारतीय बाजार) हाई प्रोफाइल ड्रग  LSD (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन हुई बरामद…

LSD  मंगवाने के लिये अभियुक्त डार्क वैब का करते थे इस्तेमाल..

बरामद  LSD कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होनी थी सप्लाई…

पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा हाई प्रोफाइल नशे की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला नशा तस्कर व अन्य अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ (कोकिन/स्मैक/एम0डी0एम0ए0) के साथ किया गया था गिरफ्तार…

देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करते हुये दून पुलिस ने करोडो रुपयों कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 03 हाईटेक नशा तस्करों को किया गिरफ्तार हैं..गिरफ्त में आये अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 02 करोड 05 लाख रू (अर्न्तराष्ट्रीय बाजार) व 63 लाख रु0 (भारतीय बाजार) हाई प्रोफाइल ड्रग  LSD (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स सहित 6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान  जारी..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ले रहे रेस्क्यू एवं सर्च अभियान के पल-पल की जानकारी..
बाईट-अजय सिंह,एसएसपी,देहरादून

बता दें कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में रविवार 28 अप्रैल 2024 को थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पूर्व से ही गठित टीम के माध्यम से कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई..  पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से  03 अभियुक्तों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD (Lysergic acid diethylamide) 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन व इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू के साथ गिरफ्तार किया.इस कार्यवाही के दौरान तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनों को भी सीज किया गया.. अभियुक्तों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में धारा 8/21/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने ली थानों में Weapon Drill की Class….Basic Tactics का कराया अभ्यास..मसूरी में पुलिस पर हुई आकस्मिक फायरिंग की घटना के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की Weapon Handling की क्षमता को परखा..

ड्रग्स पैडलरों के टारगेट में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्र..

पुलिस पूछ्ताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे,जहाँ से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी.और फिर वे तीनों कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये.इसके बाद देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा  पार्टीयों में LSD (Lysergic acid diethylamide)) एवं हेरोइन की सप्लाई करने लगे. अभियुक्त रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कुरियर के माध्यम से LSD  मंगवाता है और कृष गिरोटी, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है व शिवम अरोडा जो पूर्व एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था, सभी लोग अलग-अलग शिक्षण संस्थानो के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें LSD  व अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते है. पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है.जबकि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों व  पार्टियों में LSD  के साथ अन्य मादक पदार्थो की भी मांग होने के कारण अभियुक्त अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते है.पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े LSD  डीलर के संबंध में जानकारी दी गई है जिनको चिन्हित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  ब्लाइंड मर्डर खुलासा:कूड़े के ढेर में मिली तीन लाशों का दून पुलिस ने किया खुलासा..अवैध संबंधों के चलते ट्रिपल हत्याकांड को अंजाम.. गिरफ्तार हत्यारोपी हसीन ने पहले प्रेमिका रेशमा और फिर नाबालिग लड़की सहित 08 माह की बच्ची को मौत के घाट उतारा…

गिरफ्तार अभियुक्त :

1- रजत भाटिया पुत्र अशोक भाटिया निवासी मकान नंबर- 22 हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष…

2- शिवम अरोड़ा पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी मकान नंबर-20 A हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष..

3-कृष गिरोटी पुत्र स्वर्गीय प्रवीण गिरोटी निवासी मकान नंबर 11C ईदगाह चकराता रोड थाना कैंट देहरादून..

बरामदगी

(1) 2058 ब्लॉटस् LSD  

(2) 6 ग्राम अवैध हेरोइन

(3) बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू

(4) इको स्पोर्ट्स कार संख्याUK07 DP 3535  

(5) बलेनो कार संख्या HR26 CY 3362

(बरामद मादक पदार्थो की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड 05 लाख रू0  तथा भारतीय बाजार में कीमत लगभग 63 लाख रु0 है।)

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें