
देहरादून: कालसी ( देहरादून) जमुना घाट हरिपुर को धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में पुनः स्थापित करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद से शुरू किए गए जमुना घाट के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है।
करीब एक किमी लंबे इस घाट को उत्तराखंड में जमुना का पहला घाट का दर्जा प्राप्त होगा,जहां हजारों तीर्थयात्रियों को जमुना में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
उल्लेखनीय है कि हरिपुर जमुना घाट कभी बहुत बड़ा तीर्थ स्थल हुआ करता था जो कभी प्रलयकारी बाढ़ में बह गया।इस तीर्थ स्थल को पुनः स्थापित किए जाने का संकल्प सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया और यहां भव्य घाट बनाने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम भी भव्यता के साथ किया था.
इस घाट के निर्माण के लिए एम.डी. डी.ए.ही कार्यदायी संस्था है,और उसके द्वारा ही सीएम धामी के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की देखरेख की जा रही है.
हरिपुर कालसी ऐसे धार्मिक स्थल है,जिनका संबंध कृष्ण कालखंड के साथ साथ सम्राट अशोक द्वारा स्थापित शिलालेख और गुरु गोबिंद सिंह के बाल्यकाल के युद्ध प्रशिक्षण से भी रहा है। जमुना किनारा यहां सदियों पुराने अश्वमेघ यज्ञ स्थल भीं ए एस आई की देखरेख में है.

सीएम धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार हरिपुर जमुना घाट को एक धाम के रूप में विकसित किए जाने के लिए वचनबद्ध है, ये हमारी घोषणा सूची में दर्ज है. उन्होंने कहा घाट का काम शीघ्र पूरा होने जा रहा है, जोकि जौनसार बावर और कृष्ण जमुना भक्ति में विश्वास रखने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा..










