
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामलें धामी सरकार द्वारा गठित SIT की जांच आने वाले दिनों में क्या रंग लाती हैं ये देखना बेहद महत्वपूर्ण होगा.. हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश बीएस वर्मा के निगरानी में बनी SIT की टीम रायपुर स्थित UKSSSC मुख्यालय पहुंची.जहां उन्होंने अधिकारियों/ कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर परीक्षा मानकों और सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक विषयों के दस्तावेज तलब किये..साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रही कम्पनी के पदाधिकारियों से पूछताछ की.इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त से जुडे दस्तावेजों व अन्य दस्तावेजों को भी जल्द से जल्द एसआईटी टीम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये..



बता दें कि बीते 21 सितंबर 2025 को UKSSS द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय पदों के लिये लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्रों के फोटो आउट होने के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर धारा 11(1)/11(2)/12(2) उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था..इस मुक़दमें में निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना सुनिश्चित करने के लिये उत्तराखंड शासन द्वारा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एसपी ऋषिकेश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण प्रदेश निर्धारित किया गया है.
इसी क्रम में एसआईटी टीम द्वारा 26 सितंबर 2025 को UKSSSC के कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके रिकार्ड खंगाले गये.इस दौरान SIT द्वारा उपस्थित अधिकारियों से उक्त परीक्षा कें मानकों और सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओं के समबन्ध में जानकारी कर दस्तावेज तलब किये गये. साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रही कम्पनी के पदाधिकारियों से पूछताछ की गई. इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त से जुडे दस्तावेजों व अन्य दस्तावेजों को जल्द से जल्द एसआईटी टीम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये..