देहरादून: मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार 05 अगस्त 2024 को शिमला बायपास से सटे नयागांव पेलियो स्थित जनता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 11 व 12 की किशोरियों के साथ आसन क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सामुहिक जन जागरूकता बैठक कर उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी.इस दौरान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” “नारी सुरक्षा नारी सम्मान” कन्या भ्रूण हत्या, किशोरियों के मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू हिंसा व यौन शोषण जैसे तमाम मुद्दों पर विशेष चर्चा कर आवश्यक जानकारियों उनके साथ साझा किया गया..स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों को “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तहत जानकारी देने में आंगनबाड़ी केन्द्र-नयागांव, 1,2,3,4, रतनपुर-1,2,3, मल्हान 1,2, अल्कापुरी बसक 2 व गुर्जर बस्ती कार्यकत्रीयों एंव सहायिकाओं द्वारा सामुहिक बैठक का आयोजन किया गया.
मिशन शक्ति कार्यक्रम में इन बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी दी गई.
1- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.
१- बाल विवाह पर रोक को लेकर शपथ दिलाई गई.
3- बालश्रम, बाल मजदूरी पर रोक.
4- नारी सुरक्षा,नारी सम्मान पर चर्चा.
5- कन्याभ्रूण हत्या पर जानकारी व रोक..
6- लिंगानुपात की जानकारी.
7- किशोरियों को मासिक धर्म (माहवारी) के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी.
8- स्तन कैंसर व गभर्भाशय की जानकारी व बचाव.
१- घरेलू हिंसा व यौन शोषण के विषय में जानकारी व बचाव.
10- विभागिय योजनाओं जैसे- नंदा गौरा कन्याधन योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुरणमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की जानकारी दी गई..
11- स्वास्थ्य हेतू टीकाकरण, आयरन, कैल्शियम व एनीमिया से बचान की जानकामी 12- स्तनपान माँ का दूध अमृत व वरदान पर जानकारी व उनके महत्वों बताया गया.
वही अंत में बेटीयों के लिये आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा एक सुन्दर भावगीत प्रस्तुत किया गया :-
बेटी हूँ मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी की प्रस्तुती की गई..
“मिशन शक्ति” कार्यक्रम में ये आंगनबाड़ी कार्यकत्री रही मौजूद..
आज के मिशन शक्ति कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री-अनिता शाही,मनीष राणा, सुनीता रावत, मीना चौधरी, पिंकी रावत,रीना नेगी, तारा बिष्ट,मनीषा,तुलसी चौधरी, रजनी मिंग्वाल, सरिता पाल, नीतू राठौर व सहायिकायें- राखी, नीलम, शशिबाला सहित कक्षा 11 व 12 की समस्त किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही..