बड़ी ख़बर:बहुचर्चित बिल्डर बाबा साहनी मौत मामलें गुप्ता बंधुओ को बड़ी राहत..हाईकोर्ट से सशर्त मिली ज़मानत…

देहरादून: बहुचर्चित बिल्डर सतेंद्र उर्फ बाबा साहनी आत्महत्या मामलें में आरोपित गुप्ता बंधुओ को बड़ी राहत मिली हैं. नैनीताल हाईकोर्ट से दोनों आरोपियों सशर्त जमानत मिल गई हैं.. इससे पहले निचली अदालतों से जमानत हुई थी,जिसके बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता हाईकोर्ट पहुँचे थे.ऐसे में अब लगभग डेढ़ माह जेल में रहने के बाद आरोपियों की जमानत मंजूर हो गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित जी-20 समिट की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DGP ने खुद संभाली कमान,केंद्रीय अधिकारियों से सामंजस्य बना फुलप्रूफ व्यवस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिये निर्देश..

पासपोर्ट जमा कर देश न छोड़ने की हिदायत ..

बचाव पक्ष अधिवक्ता अभिमांशु ध्यानी ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा गुप्ता बांधों को कंडीशनल (सशर्त) बेल दी है. कोर्ट ने कहा है कि आरोपित अपना पासपोर्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर के पास जमा करेंगे,और देश छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे.इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि आरोपित जमानत पर बाहर आकर गवाहों और केस से जुड़े साक्ष्य व सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे..

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखा 6 जिंदगियाँ बचाने वाले उत्तराखंड के दो कांस्टेबल को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक..

बात दें कि बीते 24 मई 2024 को बिल्डर सतेंद्र उर्फ बाबा साहनी आत्महत्या मामलें में धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर गुप्ता बंधुओ को 25 मई 2024 को न्यायिक हिरासत में देहरादून सुद्धोवाला जेल भेज गया था..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी,29 मई से 1जून तक बारिश-ओलावृष्टि,बर्फ़बारी के साथ ही तेज हवाएं, आकाशीय बिजली से सावधान.. इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें