देहरादून/रुड़की :उत्तराखंड शासन से शुक्रवार शाम सबसे बड़ी खबर तब सामने आई जब रुड़की के नगर निगम मेयर- गौरव गोयल ने अपने पद त्यागपत्र दिया और उसे शासन ने तत्काल ही स्वीकार कर लिया.यानी रुड़की मेयर के कुर्सी छोड़ते ही प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने इस मामले में नए आदेश जारी किए..शासनादेश के मुताबिक हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेशानुसार रुड़की नगर निगम आयुक्त अब अतिरिक्त कार्यभार के रूप में फ़िलहाल रुड़की मेयर रिक्त पद के रूटीन कर्तव्यों का पालन करेंगे.
बताया जा रहा है कि रुड़की मेयर पद से इस्तीफा देने गौरव गोयल के पिछले 4 वर्षो के दौरान मेयर पद के कार्यकाल भी नगर निगम में लगातार हंगामेदार ही रहे.जिसमें पार्षदों के साथ विवाद के मामले भी सामने आए !..