
देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत मसूरी डायवर्शन स्थित एक बार के बाहर उत्तर प्रदेश सहारनपुर के बाउंसरों ने शनिवार शाम गुंडई दिखाते हुए बार संचालक व अन्य के साथ गाली-गलौच और बदसलूकी करते हुए जमकर मारपीट की. इस घटना में बार संचालक और उनके भाई को काफी छोटे आई..उधर घटना की सूचना मिलते ही दून पुलिस ने गुंडई दिखा मारपीट करने वाले उत्तर प्रदेश सहारनपुर के 04 आरोपित बाउंसरों को गिरफ्तार करते हुए जमकर कानून का पाठ पढ़ाया.. जानकारी के अनुसार गाड़ी पार्किंग को लेकर मामूली कहासुनी के दौरान ये हिसंक घटना घटी..

थाना राजपुर पुलिस के अनुसार 28 अगस्त 2025 को वादी तरुण वासन निवासी रेस कोर्स देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी कि मसूरी डायवर्जन स्थित एक बार के पास बार स्वामी व उसके बाउंसरो से गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में उनके द्वारा वादी और उनके भाई के साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई.इस घटना में उन दोनों को काफी चोटें आई हैं.तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल धारा- 117(2)/127(2)/131/351(2)/352 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया.
पंजीकृत अभियोग में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- मोहित पुत्र जगजीत नि0: पिलखनी, थाना – नकुड, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष
2- रवि पुत्र भुलन सिंह नि0- पिलखनी, थाना- नकुड, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 41 वर्ष
3- आजम पुत्र इमरान नि0: खानपुर, थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता आईटी पार्क, देहरादून उम्र 32 वर्ष
4- उदय पुत्र शिवपाल नि0: ग्राम पिपली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल – जाखन, राजपुर, उम्र 25 वर्ष..