
घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग..मुठभेड़ स्थल का वीडियो.. ..
गिरफ्त में बदमाश आरिश पुत्र कल्लू और
वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर, गंदेवडा थाना फतेपुर (यूपी) रहने वाले..
गिरफ्तार दोनों तस्कर वसंत विहार और पटेल नगर गौकशी घटना के अभियुक्त..
टी-स्टेट जंगल में तड़के सघन चेकिंग के समय मुठभेड़…
देहरादून: गौकशी और गौ-तस्करी में लिप्त तस्करों की धरपकड़ के दौरान एक बार फिर बदमाशों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ की घटना सामने आयी. पुलिस जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के शिमला बायपास के समीप हरभजवाला टी-स्टेट जंगल में सघन चेकिंग के दौरान ऑटो सवार गौ तस्करों ने पुलिस पर हमला किया..जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों को गोली लगी.जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि यह वही गौ तस्कर है, जिन्होंने एक दिन पहले रविवार को पटेल नगर और बसंत विहार क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था.ऐसे में मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने थाना पटेल नगर और बसंत विहार पुलिस को 24 घंटे के अंदर गौकशी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था.ऐसे में अब मुठभेड़ के बाद गौकशी के आरोपी आरिश पुत्र कल्लू और वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर को गिरफ्तार किया गया हैं. दोनों अभियुक्त गंदेवडा थाना फतेपुर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
मुठभेड़ घटनास्थल का वीडियो
पुलिस के अनुसार आज सोमवार तड़के सुबह के समय पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों/गौतस्करों द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर,पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया.इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई..पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी.पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर पर,जबकि दूसरे बदमाश के हाथ में लगी गोली.. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर किया गया हैं..
गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बसंत विहार और पटेल नगर क्षेत्र में गौकशी को दिया था अंजाम..
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं,बदमाशों द्वारा थाना बसंत बिहार/पटेलनगर में विगत 02 दिनों में गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था.आज सुबह भी तस्कर जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे आए थे.लेकिन इससे पहले बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग में दौरान घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.













