ब्रेकिंग:बड़ी खबर, कृषि कानून को लेकर बैकफुट पर केंद्र सरकार.. PM मोदी का बड़ा ऐलान..

पिछले लंबे समय से कृषि कानून के खिलाफ धरने पर बैठे देश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ा ऐलान कर दिया गया है।

दरअसल प्रकाश पर्व के शुभ दिन सवेरे 09:00 बजे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को देश हित वापस लेने का ऐलान किया । साथ ही देश के आंदोलनरत किसानों से घर वापसी करने की अपील की ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को लेकर FDA की छापेमारी जारी..गोदाम में रखा 06 कुंतल पनीर आया संदेह के घेरे में..04 पनीर सेंपल सहित 06 मिल्क प्रोडक्ट जांच के लिए FSL भेजे गए..सस्ता पनीर डिमांड करने वाले होटल-रेस्तरांओं पर कार्यवाही कब ?..

गौरतलब है कि बीते एक साल से केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं में अलग-अलग स्थानों में किसान आंदोलन कर रहे थे । जिससे आम जनमानस को भी आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था । ऐसे में आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान प्रधानमंत्री की ओर से कर दिया गया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा की सरकार तीनों कृषि कानूनों को किसानों के हित में ला रही थी । लेकिन शायद उनकी सरकार ही इस बात को किसानों को समझाने में असफल रही

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस: देहरादून में जूते-चप्पलों की दुकान पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ का प्रयास..आरोपी सेल्समेन तत्काल गिरफ्तार…SSP देहरादून बोले-अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता..साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें..कानून को जो भी हाथ में लेगा सख्त कार्यवाही होगी: SSP दून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें