दुःखत: मसूरी रोड पर गहरी खाई में गिरी कार..02 की मौत,एक घायल..SDRF/ पुलिस ने चलाया रेस्क्यू…

देहरादून: मसूरी रोड  झड़ीपानी से आगे ग्लोगी के पास  देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों में से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई.जबकि एक घायल व्यक्ति को समय रहते रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया..घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटना स्थल पहुँचकर राहत बचाव कार्य करते हुए दो मृत शवों को गहरी खाई बाहर निकला गया.जबकि एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर तत्काल नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया.. पुलिस जांच पड़ताल में जानकारी सामने आयी की तीन युवक देहरादून से मसूरी घूमने गए थे. बीती रात मसूरी से लौटते समय उनकी कार झड़ीपानी के समीप  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी..हादसें का शिकार हुए लोग,सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी बताए गए..

यह भी पढ़ें 👉  FDA का क्वालिटी चेक अभियान जारी: अब इन 7 नामी ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य तेल जांच के घेरे में.
Oplus_16908288

कोतवाली मसूरी पुलिस के अनुसार 28/29 मई 2025 की देर रात्रि कोतवाली मसूरी को सूचना मिली कि झड़ीपानी से आगे ग्लोगी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. उक्त सूचना पर कोतवाली मसूरी से पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुँचा तथा मौके पर SDRF के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया.  घटना स्थल से पुलिस तथा SDRF की टीम द्वारा कार सवार 02 मृतको सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष त्रिखा व कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व० कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के शवों को खाई से बाहर निकाला गया तथा दुर्घटना में घायल 01 व्यक्ति अंशुमान को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.जिनसे जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वो, 02 अन्य व्यक्तियों के साथ देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आए थे.और  देहरादून वापस लौटने के दौरान झड़ी पानी के पास ग्लोगी में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना की सूचना पर मौके पर मृतकों के परिजन भी पहुँचे.मृतक व्यक्तियों के शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों की भर्ती का परिणाम जारी..

घायल का विवरण:-

1. मेजर अंशुमन त्रिखा

मृतकों का विवरण:-

1. सौरभ त्रिखा पुत्र श्री सुभाष

2. कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा

उपरोक्त सभी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी है..

यह भी पढ़ें 👉  जिला बदर: आदतन अपराधी को दून पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता..गुण्डा एक्ट के तहत एक निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में कदम न रखने की सख़्त चेतावनी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें