कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा जारी,अब शराब पीकर ड्यूटी में तैनात वाले ये पुलिसकर्मी निलंबित..

हरिद्वार: कांवड़ ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने और शराब पीकर ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के  खिलाफ विभागीय कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है.उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी.मुरुगेशन द्वारा निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हरिद्वार एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी में लापरवाही वालों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किये गए है..

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी डॉक्टरों की डिग्री मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारी गिरफ्तार,मास्टरमाइंड से मिलीभगत कर डिग्री को रजिस्ट्रेशन कराने का गोरखधंधा..

ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर तैनात वाले ये पुलिसकर्मी निलंबित: 

1. हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून

(लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

यह भी पढ़ें 👉  यूकेपीएससी JE/AE प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी का भाई गिरफ्तार..हरियाणा में कराई गई थी नकल.. जल्द होगी और गिरफ्तारियां:SIT

2. अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

3. कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)

4. कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल संचालक के घर दिनदहाड़े हुई डकैती का खुलासा,लुटे गए क़ीमती जेवरातों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश गिरफ्तार.परिचित ही निकला डकैती का सूत्रधार

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें