देहरादून: बसंत विहार और पटेल नगर क्षेत्र में एक के बाद एक गौकशी करने वाले बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने घटना कारित करने के 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.. अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 02 देशी पिस्तौल,04 कारतूस,ऑटो,कुल्हाड़ी और चापड़ जैसे सामान बरामद किए है.पुलिस जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून अजय सिंह के दिशानिर्देश में दून पुलिस द्वारा गौकशी/अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तो के विरूद्व लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.विगत 01 वर्ष के दौरान गौकशी/अवैश पशु कटान में लिप्त 05 अभियुक्तों को मुठभेड के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त लम्बे समय से फरार चल रहे 04 इनामी गैंगस्टर/पशु तस्करों सहित कुल 47 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार ज़ेल भेजा गया हैं..
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार गिरफ्त में आये बदमाश वकील उर्फ छोटा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में जानलेवा हत्या,आर्म्स एक्ट,पशु तस्करी सहित गैंगस्टर जैसे डेड दर्शन से अधिक संगीन मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं. एसएसपी देहरादून के मुताबिक अभी इस गिरोह के दो से तीन और तस्कर फरार चल रहे है,जिनकी धरपकड़ के लिए लगातार पुलिस की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं..
बता दें कि बीते दो दिनों में पटेल नगर और बसंत विहार क्षेत्र में सरेआम को गौकशी की घटनाएं कारित होने से देहरादून पुलिस की चुनौती बढ़ गई इसके बाद एसएसपी देहरादून ने घटना कारित करने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए थाना पटेल नगर और वसंत विहार पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. नतीजा यह रहा की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीमों गौकशी को अंजाम देने वाले बदमाशों को सोमवार तड़के हरबजवाला टी स्टेट इलाके में सघन चेकिंग के समय मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग कर यूपी सहारनपुर के कुख्यात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया..
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह काफी लम्बे समय से गौकशी के कार्य में लिप्त हैं. दिनांक 17/01/2025 को वह अपने एक अन्य साथी फरमान के साथ सहारनपुर से देहरादून आये थे,जहाँ उनके द्वारा दिनांक 17.01.2025 को टी स्टेट के पास से एक गाय को चोरी कर उसका अवैध कटान किया गया था. उसके बाद अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19.01.2025 को पटेलनगर क्षेत्र में भी गौ कशी की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनके द्वारा पशु मांस को अभियुक्त नदीम के टेम्पों से तस्करी कर ले जाया गया था,जिसे उनके द्वारा तुन्तोवाला निवासी अनीश नाम के व्यक्ति को आगे बेचने के लिये सप्लाई किया गया था. अभियुक्त गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.तभी टी-स्टेट इलाकें में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की घटना हुई..
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- आरिश पुत्र कल्लू निवासी गन्देवाड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर, उ0प्र0..
2- वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर निवासी गन्देवाड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर, उ0प्र0.
3- नदीम पुत्र नईम निवासी मौहल्ला बेरून कोटला, कोतवाली देवबन्द, सहारनपुर, उ0प्र0, हाल लोहिया नगर, पटेलनगर..
1- आपराधिक इतिहास
1- अभियुक्त वकीलः-
(1)- मु0अ0सं0- 46/23, धारा 3/5/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम कोतवाली पटेलनगर
(2)- मु0अ0सं0- 3/19, धारा 323/332/353/504/506 भादवि व 25/3 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमेन्ट टाउन
(3)- मु0अ0सं0 12 /25, धारा 303(2) बीएनएस थाना बसन्त विहार
(4)- मु0अ0सं0 39/2025, धारा 11 (1)/3/5 उत्तराखण्ड गौ-वशं संरक्षण अधिनियम तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम कोतवाली पटेलनगर
(5)- मु0अ0सं0- 53/21, धारा 13 जुआ अधिनियम थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(6)- मु0अ0सं0- 59/22, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(7)- मु0अ0सं0- 237/19, धारा 3/5/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 तथा धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(8)- मु0अ0सं0- 238/19, धारा 307 भादवि थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(9)- मु0अ0सं0- 239/19, धारा 414 भादवि थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(10)- मु0अ0सं0- 330/21, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(11)- मु0अ0सं0- 421/21, धारा 307 भादवि थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(12)- मु0अ0सं0- 424/21, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(13)- मु0अ0सं0- 426/21, धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0उ0प्र0 थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(14)- मु0अ0सं0- 427/21, धारा 420,465 भादवि थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(15)- मु0अ0सं0- 478/19, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
(16)- मु0अ0सं0- 19/22, धारा 13 जुआ अधि0 थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
2- अभियुक्त आरिशः-
(1)- मु0अ0सं0 12/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना बसन्त विहार
(2)- मु0अ0सं0 39/2025, धारा 11 (1)/3/5 उत्तराखण्ड गौ सन्तान संरक्षण अधिनियम तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम कोतवाली पटेलनगर
(3)- मु0अ0सं0- 160/23, धारा 147,148,323,504,506 भादवि थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0
बरामदगीः-
(1)- दो 315 बोर के तमंचे
(2)- 04 खोखा कारतूस
(3)- 01 चापड़, 01 कुल्हाड़ी तथा 01 छुरी
(4)- एक इलैक्ट्रिक टेम्पों