नशेड़ियों पर शिकंजा…SSP देहरादून की सख्ती शराबियों पर भारी. हवालात में उतर रही खुमारी…विगत 02 माह में “ड्रिंक एण्ड ड्राइव” में 500 से अधिक नशेड़ियों को पुलिस ने कराई हवालात की सैर..2265 शराबियों से 08 लाख ₹ से अधिक का जुर्माना भी वसूला.. 

कार्रवाई में थाना रायपुर रहा अव्वल नंबर पर

कार्यवाही में थाना रायपुर रहा अव्वल:- खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर वसूला 4,87,250 रू का जुर्माना.. शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी वाहनो को किया सीज..

देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के मध्य नजर देहरादून पुलिस का लगातार नशेड़ियों के खिलाफ अभियान जारी है. ड्रिंक एंड ड्राइव और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने विगत दो माह में 508 व्यक्ति को न सिर्फ हवालात के सैर कराई.बल्कि पुलिस एक्ट के तहत 2265 शराबियों से 08 लाख 20 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया..

यह भी पढ़ें 👉  चाचा की हत्या कर 14 साल से फरार चल रहे 01 लाख के इनामी अपराधी को उत्तराखंड STF ने हरियाणा से दबोचा..पहचान छुपाकर देश के कई राज्यों में पनाह..

शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने में थाना रायपुर सबसे अव्वल..

 जनपद देहरादून में सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में थाना रायपुर पहले नंबर पर रहा. विगत दो माह में थाना रायपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव और खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 04 लाख 87 हज़ार 250 रू का जुर्माना वसूला.इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी 145 वाहनों को सीज भी किया..

यह भी पढ़ें 👉  आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बलों व पीएसी के साथ दून पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च……लोगों को निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये किया जागरूक…

SSP देहरादून के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई अभियान जारी..

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान विगत 02 माह में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी. इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 2265 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 8,20,500/- रू का संयोजन शुल्क वसूला गया. इसके अतिरिक्त 508 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया.और सभी 508 वाहनों को सीज भी किया गया. इस कार्रवाई में थाना रायपुर द्वारा अन्य थानों की अपेक्षा सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 4,87,250 रू का जुर्माना वसूला गया.इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी 145 वाहनों को सीज किया..

यह भी पढ़ें 👉  50 लाख रुपये की रंगदारी मांग वीडियो वायरल करने की धमकी मामले में 07 तथाकथित (न्यूज पोर्टल संचालकों) के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें