देहरादून: ज़मीनी विवाद में चली गोली एक की मौत…एक घायल..मौके पर एसएसपी पहुचें..हमलावर हरियाणा नम्बर से गाड़ी से आये थे..फ़रार आरोपियों की  धरपकड़ में जुटी पुलिस..

देहरादून/विकासनगर: थाना विकास नगर क्षेत्र में एक जमीन विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुए तनावपूर्ण माहौल में एक पक्ष की ओर से गोली चलने के कारण जौनसार निवासी 65 वर्षीय बगेल सिंह की मौके पर मौत हो गई है. जबकि एक युवक अतुल घायल है.. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे हैं.. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक जमीन देखने आए कुछ लोगों का ग्रामीण और स्थानीय लोगों से कहा सुनी हुई.. इसी दौरान प्रॉपर्टी विवाद आए लोगों ने गोली चला दी,जिसके कारण एक 65 वर्षीय सीनियर सिटीजन की मौके पर मौत हो गई.. घटना के बाद गोली चलाने वाले लोग मौके से गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस गोली चलाने वाले हमलावरों की तलाश कर रही है..

यह भी पढ़ें 👉  तिरंगा यात्रा: "मेरी माटी मेरा देश"कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" अभियान को देहरादून एसएसपी ने पैदल रैली निकाल दिया जोर..

 गोली चलने हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे

 प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोली मारने वाले हरियाणा गाड़ी नम्बर HR 32C5735 में आए थे..बताया जा रहा हैं कि मौके पर एक महिला भी मौजूद थी.. महिला का कहना हैं उसके साथ बाहर से आये लोग जमीन को लेकर अभद्रता कर रहे थे.हमलावर  जमीन को अपना बता रहे थे जिसके बाद पड़ोस से और लोग भी आए उन्होंने कहा कि जब इनके लड़के आएंगे उनसे बात करना.. महिला से क्यों बहस कर रहे हो..बस इसी बीच हरियाणा गाड़ी में आए युवक ने उस आसपास में मौजूद व्यक्ति पर 2 गोलियां चला दी.इसी दौरान एक युवक बचाव में आया तो उसको भी 1 गोली लग गई..घटना के बाद गोली लगने  दोनों घायलों को उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान एक सीनियर सिटीजन बगेल सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया..मृतक जौनसार के लाछा गांव रहने वाले थे.वही दुसरा घायल युवक जिसका नाम अतुल है, वह भी मूल रूप जौनसार के लेल्टा गांव का है.घायल युवक का उपचार चल रहा है..जानकारी मुताबिक घटना आज 12 बजे की है.ऐसा बताया जा रहा हैं हमलावर युवकों ने कई बार गोलियां चलाई..हालांकि अभी पुलिस जाँच-पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुटी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्यमंत्री के आवास से मात्र 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला खून से सना महिला का शव..हत्या की आशंका..पुलिस जांच पड़ताल में जुटी...

घटना से पहले बीती रात को भी हमलावर धमकाने पहुंचे थे.!!

बताया जा रहा है कल रात को भी हरियाणा गाड़ी नम्बर वाले युवक धमकाने आए थे. और फिर आज दुबारा कर उन्होंने विवाद के बीच हमला कर दिया..इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है.. मौके पर स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह भी पहुंचे. गोली चलाने वाले युवक गाड़ी छोड़ कर भाग गए..जानकारी के अनुसार हरियाणा नम्बर की इस गाड़ी में आए तीन लोग बताए जा रहे हैं.मौके पर  एसएसपी अजय सिंह और एसपी  देहात कमलेश उपाध्याय भी पुलिस टीम के साथ पहुँचे है..जानकारी के अनुसार मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चे पर हमले के बाद SSP देहरादून के कड़े निर्देश पर राजपुर और रायपुर  प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमों की नियमित रूप से गश्त शुरू..लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की जा रही हैं अपील….सतर्क रहे,गुलदार दिखने पर तत्काल डायल 112 में सूचना दें: SSP दून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें